
मां की प्रेरणा से सिविल जज बन सकी बेटी
प्रयागराज जिले के मांडा के महेवा कला गांव की होनहार अदिति श्रीवास्तव नें सिविल जज की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही 58वीं रैंक हासिल किया। इससे उनके परिजनों के साथ गांव के लोगों में भी खुशी का माहौल है। तमाम लोगों ने टेलीफोन और घर पर पहुंचकर अदिति को बधाई दी। इस सफलता को लेकर अदिति भी काफी उत्साहित हैं। उन्होने कहा कि इस बड़े सफर के बाद इस मंजिल पर पहुंचाने में उनके मां की प्रेरणा काम आई है। अपनी मां डा किर्ति श्रीवास्तव का जिक्र करते हुए बताया कि मां हमेशा कहा करती थी कि बेटा पढ़ाई ही एक ऐसा रास्ता है जो तुम्हे मंजिल तक पहुंचा सकती है।
अदिति की प्रारंभिक शिक्षा महर्षि पतंजलि विद्यालय फाफामऊ, हाईस्कूल व इंटर डीपीएस प्रयागराज, काशी हिंदू विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में एलएलबी की परीक्षा पास की। इसके अलावा अदिति ने एलएलएम द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करते हुए परीक्षा की तैयारी की थी, और पहले ही प्रयास में सफल हुईं।
अदिति श्रीवास्तव के पिता आशुतोष उर्फ बबलू श्रीवास्तव इंडियन बैंक मुख्य प्रबंधक के पद से बीते वर्ष सेवानिवृत्त हुए थे, और उनकी मां डॉ कीर्ति श्रीवास्तव गृहिणी हैं। उनके चाचा आशीष श्रीवास्तव हाईकोर्ट प्रयागराज में अधिवक्ता है और छोटे चाचा अवधेश श्रीवास्तव एक निजि कंपनी में जनरल मैनेजर हैं। अदिति ने बताया कि सभी लोग उनका हौंसला बनकर पढ़ाई के लिए प्रेरित करते रहे।
महेवा कला गांव की बेटी अदिति को सिविल जज बनने पर पूरा गांव प्रसन्न था। गांव के गुलाबचंद्र पांडेय, राजकुमार मिश्र, शिवशंकर पांडेय, अश्वनी श्रीवास्तव, देवीप्रसाद वैश्य,दीपक श्रीवास्तव, रजनीश मिश्र,लिटिल श्रीवास्तव,अजय पांडेय, हरिशंकर प्रजापति, रामप्रसाद वर्मा, रमाशंकर शर्मा, दिनेश शर्मा आदि ने बधाई दी। कहा कि बिटिया ने जज बनकर पूरे गांव का मना बढ़ाया है।
Published on:
05 Sept 2023 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
