17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर चर्चा में सोनभद्र जिला, थानाध्यक्ष राम नारायण पासी के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

इसके पहले बनारस चंदौली समेत कई जिलों में रह चुके हैं रामनारायण पासी

2 min read
Google source verification
ram narayan pasi

इसके पहले बनारस चंदौली समेत कई जिलों में रह चुके हैं रामनारायण पासी

सोनभद्र. कुछ दिन पहले जमीन विवाद को लेकर हुए 10 लोगों की हत्या के बाद एक बार फिर जिला चर्चा में है। कारण ये कि यहां एक थानाध्यक्ष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रामनारायण पासी बनारस चंदौली और सोनभद्र जिले में भी सेवा दे चुके हैं। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जल्द इनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

राबर्टसंगज इलाके के रहने वाले शिवम शुक्ला को चोरी को आरोप में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। उसे लॅाकअप में रखा गया था। आरोप है कि दरोगा ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा के उसने अपने पैंट के नाड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। शव देख पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गये। घर वालों को सूचना दी गई मंगलवार को एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया। इधर घर वाले लगातार दो दिनों से प्रदर्शन कर आरोपी थानध्यक्ष के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

बुधवार को लोगों ने कहा कि जब तक राम नाराय़ण की गिरफ्तारी नहीं की जायेगी वो शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। परिजनों ने वाराणसी- शक्तिनगर रोड जाम कर प्रदर्शन कर दिया। मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से शांत कराया। वहीं थानाध्यक्ष के खिलाफ 302, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों का कहना है कि सामान्य आरोपों में भी पुलिस लोगों गिरफ्तार कर लेती हैं जबकि थानाध्यक्ष के ऊपर हत्या का आरोप लगा है मामला दर्ज होने के बावजूद भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। जब तक थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा।

एएसपी ओपी सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में पन्नूगंज थाना प्रभारी को दोषी पाते हुए निलम्बित किया जा चुका है उनके विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज हो चुका है अब पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल के द्वारा वीडियोग्राफी कराकर किया जा रहा है आगे की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर होगी ।