18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनभद्र

Sonbhadra video: तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की कॉम्बिंग जारी, देखे वीडियो

सोनभद्र के पिपरी इलाके में गावं में तेंदुआ आने की सूचना जंगल के आग की तरह फ़ैल गयी। रिहायशी इलाके में घूम रहे तेंदुये को लेकर लोग दहशत में है। वहीं वन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है।

Google source verification

सोनभद्र प्रभागीय वन अधिकारी स्वतन्त्र श्रीवास्तव ने बताया कि तेंदुए की चहलकदमी की सूचना विभाग को मिली है। वन विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। तेंदुआ ऐसा जीव है जो पानी में भी तैर लेता है। इसलिए वह म्योरपुर वन रेंज क्षेत्र के जंगलों से पानी में तैर कर या बांध के किनारे से घूमकर इस पार आ जा रहा है और वह घूम फिर कर यही अपना ठिकाना बनाए हुए हैं। पूर्व में म्योरपुर रेंज के जंगलों में भी यह देखा गया था। इसलिए ऐसी आशंका है कि वही तेंदुआ इस पार आ जा रहा है और जंगलों में घूम रहा है। पिपरी नगर में वन विभाग की टीम द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह जंगलों में अकेले कदापि न जाए। क्योंकि तेंदुआ अकेले आदमी को ही देखकर हमला कर सकता है। यदि दो तीन की संख्या में लोग रहते हैं तो वह कभी हमला नहीं करेगा।