सोनभद्र प्रभागीय वन अधिकारी स्वतन्त्र श्रीवास्तव ने बताया कि तेंदुए की चहलकदमी की सूचना विभाग को मिली है। वन विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। तेंदुआ ऐसा जीव है जो पानी में भी तैर लेता है। इसलिए वह म्योरपुर वन रेंज क्षेत्र के जंगलों से पानी में तैर कर या बांध के किनारे से घूमकर इस पार आ जा रहा है और वह घूम फिर कर यही अपना ठिकाना बनाए हुए हैं। पूर्व में म्योरपुर रेंज के जंगलों में भी यह देखा गया था। इसलिए ऐसी आशंका है कि वही तेंदुआ इस पार आ जा रहा है और जंगलों में घूम रहा है। पिपरी नगर में वन विभाग की टीम द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह जंगलों में अकेले कदापि न जाए। क्योंकि तेंदुआ अकेले आदमी को ही देखकर हमला कर सकता है। यदि दो तीन की संख्या में लोग रहते हैं तो वह कभी हमला नहीं करेगा।