प्रयागराज में खीरी हत्याकांड: सोमवार को खीरी में चचेरी बहन के साथ छेडख़ानी का विरोध करने पर दूसरे के समुदाय के दबंगो द्वारा भाई अंकित शर्मा की हत्या के दूसरे दिन मंगलवार को थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के बाद भी लोगों का आक्रोश शांत नहीं हुआ। दोपहर लगभग दो बजे तक हजारों के संख्या में लोगों ने खीरी थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। जबकि प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा लगातार लोगों को समझाते और शांत कराते नजर आए।