
सोनभद्र स्कूल
सोनभद्र. मिर्जापुर मिड डे मिल प्रकरण के एक दिन बाद यूपी के सोनभद्र में एक बार फिर मिड डे मील में बड़ी लापरवाही देखने को मिला है। मामला बभनी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सड़क टोला का है, जहां मिड-डे-मील की सामग्री उपलब्ध ना होने की वजह से मिड डे मील नहीं बन पाया और स्कूली बच्चों को भूखा रहना पड़ा । जिलाधिकारी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है ।
विद्यालय के शिक्षामित्र सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एक दिन पहले ही इसकी सूचना विद्यालय के प्रभारी शिक्षिका ममता देवी को दिया गया था, बावजूद इसके मिड-डे-मील नहीं बन पाया। इससे पहले भी मिड-डे-मील में सोनभद्र में काफी लापरवाही देखने को मिली थी, जब एक लीटर दूध में 81 बच्चों को पिलाया गया था । इस मामले में कार्रवाई भी हुई, बावजूद इसके विद्यालयों की शिक्षा समिति, प्रधानाचार्य और ग्राम प्रधान इससे सीख लेने को तैयार नहीं है ।
इस मामले में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि मीडिया के माध्यम से ही इस मामले की जानकारी उनको हुई है, बीएसए सहित एक जांच टीम मौके पर भेजी गई है जो घटना की जांच करेगी। इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।
भले ही प्रदेश में प्रेरणा ऐप लागू कर विद्यालय की हर गतिविधि के लिए ऑनलाइन व्यवस्था करने के लिए शासन प्रयास करता दिख रहा हो लेकिन सोनभद्र में लापरवाही का आलम यह है कि मध्याहन भोजन के लिए सामग्री न पहुंच पाने से 86 बच्चों को मिड डे मिल नहीं मिल पाया ।
BY- SANTOSH JAISWAL
Published on:
28 Feb 2020 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
