27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 दिनों के अंदर यूपी का यह तीसरा बड़ा रेल हादसा

उत्कल, कैफियत रेल हादसे के बाद यूपी के ओबरा सोनभद्र में बड़ा रेल हादसा

3 min read
Google source verification
Shaktipunj Express Accident

शक्तिपुंज एक्सप्रेस हादसा

सोनभद्र. यूपी में लगातार हो रहे रेल हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को एक बार फिर सोनभद्र जिले के ओबरा में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गये। हादसा सोनभद्र जिले के घटना ओबरा डैम रेलवे स्टेशन व फफराकुंड के बीच हुआ है। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यूपी में पिछले 20 दिनों में ये तीसरा बड़ा रेल हादसा है, इससे पहले उत्कल एक्सप्रेस और कैफियत एक्सप्रेस भी हादसे के शिकार हो चुकी हैं। देश में लगातार हो रहे रेल हादसों के कारण सुरेश प्रभु को रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा। सुरेश प्रभु के इस्तीफे के बाद पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है। पीयूष गोयल के रेल मंत्री बनने के बाद यह पहल रेल हादसा है।

बतादें कि सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के फफराकुंड इलाके में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गये। घटना ओबरा डैम रेलवे स्टेशन व फफराकुंड के बीच हुआ है। ट्रेन हावड़ा से जबलपुर को जा रही थी। जिसमें कुल 21 डिब्बे वाले 11448 HWH-JBP शक्तिपुंज एक्सप्रेस ओबरा केबिन पार करने के बाद जैसे ही फफराकुंड इलाके में पहुंची उसके सात डिब्बे पटरी से उतर गये। इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। घटनास्थल पर रेलवे पटरी टूटी मिली। हादसे की सूचना पर आलाधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गये हैं।

IMAGE CREDIT: Net

19 अगस्त को हुआ था उत्कल एक्सप्रेस हादसा
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 19 अगस्त दिन शनिवार की शाम एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। जिसमें कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई। वहीं 156 के ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा कई डिब्बे दूसरे डिब्बों के ऊपर भी चढ़ गए थे। ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी।

IMAGE CREDIT: Net

23 अगस्त को हुआ था कैफियत एक्सप्रेस हादसा, 100 यात्री हुए थे घायल
यूपी में 23 अगस्त दिन मंगलवार को दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस औरैया में देर रात दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। जिसमें ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हादसे में करीब 100 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना थी।

IMAGE CREDIT: Net

इसके अलावा हुए ये रेल हादसे
इन तीन बड़े हादसों के अलावा अभी हाल में दो सितंबर को वाराणसी के हरत्तपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गये थे। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। लेकिन मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण वाराणसी-इलाहाबाद रेलवे ट्रैक पर आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया था। इस ट्रैक के सभी ट्रेनों के रूट बदलने पड़े थे।