15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवपाल यादव ने सपा संग 2022 चुनाव लड़ने की ओर दिए संकेत, मुलायम सिंह यादव को लेकर कहा यह

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया।

2 min read
Google source verification

सोनभद्र. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने सपा संग चुनाव लड़ने की ओर बड़े संकेत दिए है। वह रविवार को सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे, जहां उन्होंने सोनभद्र खनन हादसे, दिल्ली हिंसा व आदिवासियों की समस्या को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि जब वह सरकार में थे, तब 20 से 25 साल से बंद पड़ी कनहर परियोजना को शुरू किया था। जो आदिवासी बेघर हो गए थे, उनके लिए घर की व्यवस्था की थी, लेकिन अब आदिवासियों के साथ न्याय नहीं हुआ है। योगी सरकार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि नौकरशाही किसी के कब्जे में नहीं है। विधानसभा में भी मैन मुख्यमंत्री को भी इससे अवगत कराया था। इसकी वजह से यहां विकास का काम नहीं हुआ है। बिजली की कीमत इतनी बढ़ गई है कि हम जैसे लोगों को दिक्कत हो रही है तो गरीबों का क्या हाल होगा।

ये भी पढ़ें- कथावाचक देवकीनंदन समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, छेड़छाड़ व मारपीट के लगे गंभीर आरोप

2022 चुनाव के लिए कहा यह-

उन्होंने 2022 के चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के साथ तालमेल बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के साथ पहले भी थे और हमेशा रहेंगे। चुनाव के लिए हमारी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी है। पार्टी से तालमेल बिठाएंगे। सीटों की संख्या पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब सरकार में रहेंगे, तो सीटें तो रहेंगी ही। सरकार में रहते हुए सबको संतुष्ट करेंगे।

खनन हादसे पर कहा यह-

शिवपाल यादव ने इस दौरान सोनभद्र में खनन हादसे में मृतक के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक मदद और घायलों को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग की। हादसे के लिए सरकार व खदान मालिक को जिम्मेदार ठहराया साथ ही जल्द से जल्द जांच कर कार्यवाही करने की बात कही।

ये भी पढ़ें- योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, सीएए हिंसा के 22 प्रदर्शनकारियों के घर के बाहर कुर्की का नोटिस चस्पा, मचा हड़कंप

तो दंगा बंद हो जाएगा-

दिल्ली दंगे को लेकर उन्होंने बताया कि सीएए कानून न तो देश हित में है और ना ही समाज हित में है। उसकी वजह से दंगा हो रहा है। और दंगा करने वाले न पकड़े जा रहे हैं और ना ही उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। यदि उनके खिलाफ कार्यवाही हो तो दंगा बंद हो जाएगा।