
Sonbhadra News
सोनभद्र। अम्माटोला के बलियारी घाट पर 20 घंटे से कोहराम मचा हुआ है, जिसकी वजह है तीन लोगों का सोन नदी में डूबना और 20 घंटे बाद भी पता न चलना। चोपन थानाक्षेत्र में हुई इस घटना के बाद लोकल और पीएसी के गोताखोर देर शाम तक तीन लोगों की तलाशते रहे पर कोई सुराग नहीं मिला। इसपर पुलिस ने बताया कि बुधवार को सुबह एनडीआरएफ तलाशी अभियान चलाएगी। बता दें कि सोन नदी में डूब रहे चार में से एक को स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत बचा लिया था दीपक, आशीष और शिवानी का पता नहीं चला था। दीपक, स्थानीय निवासी अशोक का दामाद था और अपनी पत्नी की पहली विदाई कराने आया था। उसकी पत्नी के करुण-क्रंदन से घर से लेकर घाट तक का माहौल गमगीन था।
दामाद की आवभगत के लिए इकट्ठा हुआ था परिवार
अम्माटोला के बलियरी घाट पर मंगलवार को हुई घटना के बाद स्थानी अशोक के घर लोगों का तांता लगा हुआ था। मौसेरे भाई बहन आशीष और शिवानी और उनेक जीजा दीपक के साथ रोहित सोन नदी में नहा रहे थे। अचानक तो नाविक हल्ला मचाते हुए उस ओर दौड़े। रोहित एक तील में फंस गया गया पर बाकी तीनों तेज जिनका 20 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका। अशोक की बेटी अंशु की शादी के बाद दामाद दीपक पहली बार ससुराल आया था और लोग सत्कार में जुटे थे। आज बेटी अंशु की विदाई थी पर उसके पहले होनी ने कुछ और ही दिन दिखा दिया।
अंशु पर गिरा दुःखों का पहाड़
अंशु को जब पता चला कि उसके भाई, पति और मौसेरी बहन का पता नहीं चल रहा तो उसकी आंखों से आंसू की धार बह उठी। किसी तरह वह नदी इनारे परिजनों संग पहुंची तो उसकी चीत्कार ने घाट की खामोशी को तोड़ दिया। परिजनों की चीख पुकार और भगवान से मनुहार की आवाज हर किसी की आंखों में आंसू भर दे रही थी। अंशु का चेहरा देख हर किसी को रोना आ जा रहा था। वहीं इस हादसे में बचा रोहित भी सदमें में है।
वाराणसी से पहुंची NDRF की टीम करेगी तलाश
मंगलवार को 20 घंटे के अथक अशोक के पुत्र आशीष, दामाद दीपक और जितेंद्र की पुत्री शिवानी को नहीं तलाशा जा सका। ऐसे में एएसपी कालू सिंह ने बताया कि वाराणसी से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है जो आज से रेस्क्यू शुरू करेगी।
Published on:
01 Nov 2023 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
