21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonbhadra Accident: खड़िया खदान से कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के 11 वैगन पटरी से उतरे

Sonbhadra Accident: एनसीएल की खड़िया खदान से कोयला लेकर अनपरा के लैंको पावर प्लांट में जा रही रही मालगाड़ी के 11 वैगन शनिवार दोपहर को पलट गए। इससे रेलवे ट्रैक बाधित हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
son.jpg

क्षतिग्रस्त मालगाड़ी के वैगन

सोनभद्र में शनिवार दोपहर को तेज रफ्तार मालगाड़ी पलट गईं। मालगाड़ी एनसीएल नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड की खड़िया खदान से कोयला लेकर अनपरा थाना क्षेत्र में स्थित लैंको पावर प्लांट में जा रही थी। शक्तिनगर में नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड के बीना परियोजना के सीजीएम ऑफिस के सामने मालगाड़ी के 11 वैगन पलट गए। हादसे में मालगाड़ी का ड्राइवर बाल-बाल बच गया। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सुचना दी।

मौके पर पहुंची अधिकारियो की टीम और पुलिस प्रशासन

हादसे की सूचना पर लैंको पावर प्लांट के अधिकारियों का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा। वहीं, बीना चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी ली। मालगाड़ी पलटने से लैंको पावर प्लांट में कोयला ले जाने के लिए बनाए गए दोनों रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

जनसंपर्क अधिकारी ने की दुर्घटना की पुष्टि की


अनपरा क्षेत्र में स्थित लैंको पावर प्लांट के जनसंपर्क अधिकारी एस. के. द्विवेदी के मुताबिक, मौके पर क्रेन एवं अन्य मशीनों की सहायता से वैगन हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे को सूचित कर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) बुलाई गई है। दोनों बिजलीघरों को एमजीआर से कोयला आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई है। रविवार तक ट्रैक क्लीयर हो पाने की संभावना है। दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं। फ‌िलहाल, पावर प्लांट तक सड़क मार्ग से कोयला भेजा जा रहा है।