
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
Sonbhadra Hindi News: जब अपने गुस्से पर काबू नहीं होता तो इंसान कुछ भी कर देता है। गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली। बात छोटी सी थी, पति चाहता था पत्नी मायके चली जाए पर पत्नी जाने के लिए राजी नहीं थी।
विवाह को करीब डेढ़ साल हो गए थे। पति-पत्नी में रोजाना झगड़ा हुआ करते थे। आसपास रहने वाले पड़ोसियों ने बताया कि हमेशा इनके घर से लड़ाई झगड़े की आवाज आती रहती थी।
तारावती का विवाह बभनी थाना के डुमरहर गांव में किया गया था। शादी के कुछ महीने बाद पति ने दहेज के पत्नी को मानसिक प्रताड़ना देना शुरू कर दिया था। पति बार-बार पत्नी को अपने मायके जाने को कहता था।
मामले को लेकर पंचायत में भी सुनवाई हुई थी। तारामती ने भरी पंचायत में कहां, 'मैं ससुराल नहीं जाऊंगी'। यही बात पति को बुरी लग गई और मन ही मन इसी बात के गुस्से में पति ने रात 11:00 बजे के करीब लकड़ी के मोटे टुकड़े से पीट-पीट कर पत्नी को लहूलुहान कर दिया था।
इलाज के दौरान पत्नी की हो गई मौत
घर वालों ने घायल अवस्था में तारामती को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान तारामती की मृत्यु हो गई। ग्राम प्रधान सुरेंद्र चंद्रवंशी ने देवरापुर थाने को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे सी रविंद्र यादव मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
Published on:
04 Sept 2023 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
