23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फुट पेट्रोलिंग बीच में छोड़ सिपाही पहुंचा बैरक, अपनी ही AK47 राइफल से मार ली खुद को गोली

सोनभद्र के हाथीनाला थाने पर तैनात सिपाही अनुभव यादव ने मंगलवार की देर शाम गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अनुभव यादव 2011 बैच का कांस्टेबल था। मृतक सिपाही मंगलवार की शाम अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह के नेतृत्व में चल रहे फुट पेट्रोलिंग में शामिल था।

2 min read
Google source verification
son.jpg

अनुभव यादव

सोनभद्र के हाथीनाला थाने पर तैनात सिपाही अनुभव यादव ने मंगलवार की देर शाम गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अनुभव यादव 2011 बैच का कांस्टेबल था। मृतक सिपाही मंगलवार की शाम अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह के नेतृत्व में चल रही फुट पेट्रोलिंग में शामिल था।


अनुभव यादव अचानक फुट पेट्रोलिंग छोड़कर चला गया। जब काफी देर तक वह नहीं लौटा तो साथी पुलिसकर्मियो ने उसकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान बैरक में उसका खून से लथपथ शव पड़ा मिला। मृतक सिपाही अनुभव यादव ने अपनी एके-47 सर्विस राइफल से अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

अचानक हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फुट पेट्रोलिंग कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह समेत अन्य अधिकारी हाथीनाला थाने पहुंच गए और बैरक पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए। घटना को देखते हुए फॉरेन्सिक टीम को मौके पर बुला लिया गया।


ड्यूटी के दौरान सामान्य था अनुभव, अचानक फुट पेट्रोलिंग छोड़कर गया
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि हाथीनाला कस्बे में फुट पेट्रोलिंग चल रही थी। जिसमें सिपाही भी शामिल था। इस दौरान अचानक वह पुलिस टीम को छोड़कर अपने बैरक में चला गया। जब काफी देर तक नहीं लौटा तो दो साथी पुलिसकर्मियो ने जाकर देखा। बैरक में उसका खून से लथपथ शव पड़ा था। अनुभव ने अपनी AK- 47 सर्विस राइफल से गोली अपने सिर में मार ली थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

गाजीपुर के सुहवल का रहने वाला था मृतक सिपाही
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया मृतक सिपाही अनुभव यादव गाजीपुर जनपद के सुहवल क्षेत्र का रहने वाला था। मृतक उम्र लगभग 32 वर्ष थी और वह 2011 बैच का सिपाही था। उसकी स्थिति सामान्य थी और वह फुट पेट्रोलिंग में भी शामिल था। वह शांत रहता था और मुस्कुराता भी रहता था। मृतक की बीना पुलिस चौकी से हाथीनाला थाने पर तैनाती हुई थी।


आत्महत्या का कारण अभी नहीं हुआ स्पष्ट
अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। अभी घटना के पीछे क्या कारण थे, इस बात का पता नहीं चल सका है। मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जहां परिजनों के आने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।