मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ में ये जानकारी सामने आई है कि गांजा की खेप तस्कर उड़ीसा राज्य के सम्भलपुर के सोनपुर से उत्तर प्रदेश के मीरजापुर लेकर जा रहे थे। जिन्हें मुखबिर की सूचना पर थाना शाहगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने पकड़ा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो ट्रक की बाडी के अंदर तेल भरने का अलग टैंक बना कर उसके अंदर 04 कुन्तल 50 किलो अवैध गांजा बरामद किया। बरामद गांजा की कीमत 45 से 50 लाख है। जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरुद्ध यह अभियान चलता रहेगा। अभी तक 40 हजार लीटर अवैध शराब, हेरोइन और 20 क़्वींटल गांजा बरामद किया है। गैंगेस्टर के 10 मुकदमो में 2.5 करोड़ की सम्पत्ति को जब्त किया गया है।