
प्रयागराज में भगवान शिव का अभिषेक करतीं किन्नर महामंडलेश्वर कौशिल्यानंद गिरि
प्रयागराज। सावन के अंतिम सोमवार को प्रयागराज के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ जमा रही। इसी दिन सोम प्रदोष व्रत होने के कारण सोमवार को मनकामेश्वर मंदिर, सोमेश्वर महादेव मंदिर अरैल, त्रिनेत्र शिव मंदिर कीडगंज, कोटेश्वर महादेव मंदिर आदि शिवालयों पर सुबह से ही जलाभिषेक और पूजा पाठ करने वालों जुटे रहे। इसके अलावा बंधवा में स्थित बड़े हनुमान जी के मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।
यह वर्ष शिवभक्तों के लिए बेहद अहम रहा। पहले 15 दिन का सावन और फिर उसके बाद एक महिने का पुरुषोत्तम मास और फिर उसके बाद 15 दिन के सावन को लेकर कुल दो महिना पूरा शिवभक्तों के लिए समर्पित रहा। दो महिने तक सभी शिवालयों में अभिषेक के साथ ओम नम: शिवाय की गंूज सुनाई देती रही। वहीं किन्नर महामंडलेश्वर कौशिल्यानंद गिरि ने भी प्रयागराज में किन्नरों के साथ पहुंच कर भगवान शिव का अभिषेक करते हुए लोक कल्याण की कामना किया। इस दौरान उन्होने कहा कि भगवान शिव मनुष्य को इच्छानुसार फल देने वाले देवता हैं। इनकी पूजा सदैव भक्तों के लिए हितकारी होती है।
Published on:
28 Aug 2023 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
