25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक ने पुलिस कर्मी को बाइक सहित कई मीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर बुधवार की देर शाम मोटरसाइकिल सवार पुलिसकर्मी तथा एक अन्य व्यक्ति को ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई | वही पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में भर्ती कराया | जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

2 min read
Google source verification
devendra_n_1.jpg

मृतक सिपाही देवेंद्र

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर बुधवार की देर शाम मोटरसाइकिल सवार पुलिसकर्मी तथा एक अन्य व्यक्ति को ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई | वहीं पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में भर्ती कराया | जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सोनभद्र के बभनी थाने पर तैनात था देवेंद्र

बभनी थाने पर तैनात सिपाही देवेंद्र कुमार पुत्र नथुनी राम उम्र 38 वर्ष निवासी गाजीपुर बुधवार की देर शाम राबर्ट्सगंज से बभनी की तरफ मोटरसाइकिल से अपने एक मित्र के साथ वापस जा रहा था | सिपाही देवेंद्र बाइक लेकर चोपन थाना क्षेत्र वाराणसी -शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर बघ्घनाला के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी |जिससे बाइक ट्रक के निचे फंस गई|

कई किलोमीटर तक बाइक को घसीटता रहा ट्रक


बाइक ट्रक के अगले हिस्से नीचे फंस गई। इस दौरान ट्रक बाइक को कई मीटर तक घसीटता रहा | बाइक चला रहे सिपाही देवेंद्र ट्रक के पहिये के निचे आ गए | जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी | जबकि बाइक पर पीछे बैठे बभनी कस्बा निवासी अनिल कुमार जायसवाल पुत्र बैजनाथ प्रसाद उम्र 59 वर्ष, गम्भीर रूप से घायल हो गए।

तत्काल मौके पर पहुंचे चोपना थानाध्यक्ष


पुलिस कर्मी के साथ सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत पुलिस बल के साथ पहुंचे | तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर घायल को सीएचसी चोपन भिजवाया | प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि मृतक सिपाही के शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाई में जुट गए |


एआरटीओ ऑफिस आया था मृतक सिपाही


घटना को लेकर एएसपी कालू सिंह ने बताया की बभनी थाने में तैनात सिपाही देवेंद्र कुमार एक व्यक्ति के साथ रॉबर्ट्सगंज एआरटीओ ऑफिस आया था । इस बाइक से घटना हुई, उसी के कागजात के सिलसिले में वो एआरटीओ आफिस आया था | ट्रक पुलिस ने कब्जे में ले लिया है| आगे की विधिक कार्यवाई की जा रही है |