
accident
सोनभद्र. आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से चोपन थाना क्षेत्र का मारकुंडी घाटी इलाका डेंजर जोन बन चूका है। रविवार की सुबह ईंट लदा ट्रक डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में पलट गई। जिससे ट्रक चालक समेत दो की मौत हो गई। जबकि खलासी ने वाहन से छलांग लगा दी। खलासी अपनी जान बचाने में सफल रहा।
जानकारी के मुताबिक रविवार की भोर में लगभग 3:30 बजे 12 पहिया ट्रक UP 70 DT.0638 प्रतापगढ से ईट लादकर आ रहा था। ट्रक जैसे ही चोपन थाना क्षेत्र के नीचे से तीसरे मोड़ पर उतर रहा था, कि अचानक ट्रक पहाड़ से 150 फिट गहरी खाई में पलट गया। हादसे की वजह मोड़ पर अधिक रफ्तार के कारण चालक का वाहन से नियंत्रण खोना बताया जाता है। ट्रक के परखच्चे उड गए। जगह-जगह ट्रक के कई पार्ट्स एवं ईंट जगह-जगह बिखर गए। खलासी ट्रक से छलांग लगाकर जान बचाने में सफल रहा, जबकि चालक एवं सहायक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। वाहन दुर्घटना की खबर ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर गुर्मा चौकी प्रभारी कृष्ण गोपाल राय के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मसक्कत के बाद ट्रक का मलबा व बॉडी के पूर्जे हटाकर ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शवों को बाहर निकलवा कर साथी ड्राइवरों व खलासी से पहचान कराई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय अशफाक पुत्र नियाज अहमद निवासी ग्राम विशुनपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ व 25 वर्षीय मोहित पाण्डेय पुत्र सुशील कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम पचराज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई। पुलिस द्वारा दोनों शवों को पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
तेज ढ़लान लोड वाहनों के लिए बनी काल
वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर मारकुंडी घाटी मे ऊपर से आने पर अत्यधिक ढ़लान है। घाटी में नीचे से दूसरे मोड़ पर तेज ढ़लान लोड वाहनों के लिए काल बन गई है। इसकी वजह से आए दिन लोड वाहन उतरते समय अनियंत्रित होकर पलट जा रहे हैं या गहरी खाई में गिर जा रहे है। वाहन दुर्घटनाओं में आए दिन मौतों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नही उठा रहा है न ही वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग की कार्यदाई संस्था चेतक कन्सट्रक्शन कम्पनी ही। इससे भी क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है।
Published on:
24 Dec 2017 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
