22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक को छोड़कर महिला के सभी बच्चे आग में जिंदा जलकर मर गए, अधिकारियों ने लिया जायजा- तस्वीरें

जिला प्रशासन से मिलेगी हर संभव मदद...  

2 min read
Google source verification
woman three children burn in fire officer visit village

जनपद सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तेन्दू गांव में बीती देर अज्ञात कारणों से एक मड़ई में आग लग जाने के बाद मड़ई में सो रहे बच्चों के ऊपर गिर जाने से रुखसाना (7वर्ष), परवीन (6वर्ष) और शाहिद (4वर्ष) की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना किन कारणों से हुई इसका पता नहीं चल सका। इस घटना में मां और उसका एक छोटा बच्चा ही बच सका, लेकिन पूरी गृहस्थी जलकर ख़ाक हो गयी। बच्चों का पिता नदीम एक होटल पर काम कर अपना और परिवार का भरण पोषण कर था घटना की जानकारी भोर में हुई।

woman three children burn in fire officer visit village

झोपड़ी में चार बच्चों संघ सोई मां के सामने बच्चे जिन्दा जल गए और मां कुछ न कर सकी। महिला के तीन बच्चे अब नहीं रहे। मां सहाना का कहना है कि, रात में उसने किसी तरह का आग नहीं जलाई थी चार्जर लाइट में वो सोये थे, किसी ने आग लगाई है। देर रात हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों की मौके पर लग गई। पूरे गांव में मातम का माहौल है।

ये भी पढ़ें

image
woman three children burn in fire officer visit village

घटनास्थल पर एसडीएम, एडीएम समेत पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे। अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी ने पूरे परिवार को आर्थिक मुआवजे का आश्वासन दिया हैं। प्रशासन का कहना है कि, पीड़ित परिवार के रहने और अनाज का प्रबंध किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

image