28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिंहद डैम में डूूबने से महिला की मौत

एक घंटे की मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाल लिया गया

less than 1 minute read
Google source verification
Women drowned in Rihand Dam

रिंहद डैम में डूूबने से महिला की मौत

सोनभद्र. पिपरी थाना क्षेत्र के रिहन्द बांध के डोंगियानाला इलाके में पूजा पाठ का सामान जल में प्रवाहित करने गई दो महिलाएं डूब गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई।

पिपरी निवासी नवल कुमार मिश्रा के घर में पूजा हुआ था पूजन में प्रयुक्त फूल माला जल में प्रवाहित करने के लिए उनकी पत्नी अंजना मिश्रा उम्र 28 वर्ष अपनी देवरानी जूली मिश्रा 23 वर्ष पत्नी प्रेम मिश्रा को लेकर रिहन्द डैम डोंगियानाला गई थी वहां पहुंचकर दोनों जल में किनारे जाकर फूल माला आदि डालने लगी। इस दौरान अंजना फिसलकर गिर गई।

महिला की देवरानी जूली उसे बचाने के लिए शोर मचाने लगी और पानी मे कूद पड़ी लेकिन वह खुद भी डूबने लगी, शोर शराबा सुनकर नजदीक ही वाहन धो रहे दो लोगों ने दौड़कर जूली को खींचकर किनारे कर लिया और दूसरी की तलाश में जुट गए।

सूचना पाकर परिजनों के साथ काफी संख्या में नगरवासी और पिपरी थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र राय भी मौके पर पहुंच गए और एक घंटे की मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाल लिया गया बाहर निकालने पर लोगों ने देखा कि महिला की सांस चल रही है। महिला को तत्काल हिंडालको चिकित्सालय ले जाया गया मगर वहां पहुंचने तक महिला की मौत हो चुकी थी घटना से नगर में शोक फैल गया। अभी कुछ दिन पहले ही नवल कोलकाता से सपरिवार छोटे भाई के यहां आया था कि घटना घटित हो गयी।