
accident
चंडीगढ़। सोनीपत के गांव किलोहड़द में मान-सम्मान की खातिर एक लड़की की हत्या कर दी गई। उसका गांव के ही एक लड़के के साथ प्रेमप्रसंग चल रहा था। इतना ही नहीं पुलिस को भनक तक नहीं लगी और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इस मामले में चौकीदार के बयान पर युवती के पिता व अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार 19 साल की लड़की राई स्थित डीआईईटी से जेबीटी कर रही थी। इस दौरान उसका गांव डबरपुर के युवक से प्रेम-प्रसंग हो गया, सोनीपत से आईटीआई कर रहा है। लड़की के परिवार वालों को दोनों के अफेयर का पता चल गया था। इसके चलते कई बार कहासुनी हो चुकी थी। शनिवार को युवक के साथ बाइक पर घर लौट रही बेटी का शहर से ही पिता ने पीछा किया। गांव के बाहर जैसे ही बाइक रुकी तभी पीछा कर रहे पिता ने झगडऩा शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई, वहीं युवती ने पिता का विरोध करते हुए प्रेमी से शादी करने तक की बात कही। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया तो लड़की का पिता उसे लेकर चला गया। बाद में युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पता तब चला,देर शाम परिजनों ने गुपचुप तरीके से युवती का अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि इस बारे में चौकीदार दयाचंद का कहना है कि युवती की हत्या उसके पिता व अन्य परिजनों ने ही की है। उसने शव का दाहसंस्कार करते खुद देखा है।
ग्रामीणों ने बताया कि जब पिता व प्रेमी का झगड़ा हो रहा था, तब युवती ने नहर में कूदकर जान देने का प्रयास किया था, लेकिन वहां मौजूद एक युवक ने उसे रोक लिया था। उधर,पुलिस की एक टीम डबरपुर के युवक से पूछताछ करने पहुंची तो वह घर पर नहीं मिला। उसकी मां ने बताया कि बेटा दो दिन से घर नहीं आया। बहरहाल दयाचंद के बयान पर ऑनरकिलिंग का केस दर्ज पुलिस ने इसकी गहनता से जांच कर दी है, वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही कोई खुलासा हो पाएगा। इससे पहले डीआईजी हरदीप दून ने कहा था कि अगर मामला ऑनर किलिंग का निकला और इसकी जांच में कोई दिक्कत लगी तो स्पेशल स्टाफ से भी जांच कराए जाने पर विचार होगा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
