17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा सरकार ने बनाया रोस्टर, 50 फीसदी कर्मचारी घर से करेंगे काम

द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के लिए लागू होंगे आदेशपहले चरण में दो दिन के लिए लागू होंगे आदेश

2 min read
Google source verification

सोनीपत/चंडीगढ़. हरियाणा में कोरोना के लगातार बढ़ रहे केसों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने ५० प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार के यह आदेश पहले चरण में दो दिन के लिए लागू होंगे। अब सरकारी विभागों व बोर्ड तथा निगमों में 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से ही काम करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ग्रुप बी, सी और डी के कर्मचारियों को रोस्टर के आधार पर कार्यालयों में बुलाया जाएगा, ताकि सरकारी कामकाज भी प्रभावित न हो सके।

मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने सोमवार को प्रदेश के सभी ग्रुप बी, सी और डी के कर्मचारियों को रोस्टर के आधार पर कार्यालयों में आने के निर्देश दिए हैं ताकि जरूरी कामकाज प्रभावित न हों। पहले सप्ताह कार्यालयों के नजदीक और अपने वाहन से ड्यूटी आने वाले कर्मचारियों को सरकारी कार्यालयों में बुलाया गया है।

कोरोना वायरस से निपटने की जंग में लगे राजस्व विभाग, स्वास्थ्य, गृह, कृषि, जन स्वास्थ्य, विकास एवं पंचायत, बिजली, सिंचाई, स्थानीय निकाय, चिकित्सा शिक्षा, सूचना एवं तकनीकी, सहकारिता, वित्त, आबकारी एवं कराधान विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सभी कर्मचारियों को पहले की तरह कार्यालयों में उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।


सुरक्षित दूरी पर रहने के दिए निर्देश

कर्मचारियों से कार्यालयों में एक दूसरे से उचित दूरी बनाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति सरकारी कार्यालयों में प्रवेश नहीं कर सकेगा। जरूरत हो तो प्रवेश द्वार पर सभी कर्मचारियों की सही तरीके से स्क्रीनिंग की जाएगी। प्रवेश द्वार पर ही कर्मचारियों के हाथ धुलवाना तथा उन्हें सेनेटाइज करना सुनिश्चित किया जाएगा। फिलहाल दो दिन के लिए यह आदेश जारी रहेंगे।

हरियाणा सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कर्मचारियों को जहां घर से ही काम निपटाने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं उन्हें सोशल मीडिया पर भी कोरोना वायरस के विरुद्ध जागरूकता अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। यह कर्मचारी अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी कोरोना के खिलाफ लड़ी जाने वाली लड़ाई में जागरूक करेंगे।
प्रदेश सरकार पहले ही 50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों, गर्भवती महिलाओं और विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त कर्मचारियों को घर से ही काम करने के निर्देश जारी कर चुकी है।


हरियाणा की अधिक खबरों के लिए क्लिक करें...
पंजाब की अधिक खबरों के लिए क्लिक करें...