
Cm manohar lal khattar
हिसार। हरियाणा वक्फ लैंड होल्डर्स एसोसिएशन के सदस्य चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जमीन की नीलामी खत्म करने, कई जगह लगी नीलामी को वापस लेने तथा कई स्थानों को खाली करने के लिए वकीलों की ओर से भेजे नोटिस पर संज्ञान लेने के संदर्भ में मिले।
एसोसिएशन के संरक्षक मोहन लाल लाहौरिया ने बताया कि खट्टर ने उन्हें इस मामले में चिंता नहीं करने को कहा और यह आश्वासन दिया कि लोगों को कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है जिसका अभी तक जवाब नहीं आया है।
उन्होंने हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक मोहम्मद अकील को एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मिलकर समस्या का हल निकालने का आदेश दिया। एसोसिएशन ने हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक को अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि जमीनें किराएदारों को बेचने या बिना बोली लगाए किरायानामा 50 साल करने, केंद्र से फैसला आने तक पुराने तरीके से किराया लेने तथा वक्फ बोर्ड को लिखित में देकर नीलामी न लगाने का आदेश दें ताकि लोगों के किसी प्रकार की दहशत न फैले।
मुख्यमंत्री तथा प्रशासक ने एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे केंद्र सरकार के लगातार संपर्क में हैं। जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि नीलामी नहीं लगेगी तथा कोई नोटिस नहीं आएगा और पुराने तरीके से किराया लेने का रास्ता जरूर निकाला जाएगा।
Published on:
04 Jan 2017 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
