Biporjoy Cyclone Effect in Rajasthan : राजस्थान के पाली और जालोर जिले में बिपरजाॅय लगातर कहर बरपा रहा है। बीते 48 घंटों के भीतर रानीवाड़ा में 13 इंच बारिश हो चुकी है। कई बांध लबालब हो गए और कई टूट चुके हैं। जालोर में जगह-जगह सड़क मार्ग बंद हो गए। रानीवाड़ा सुंधा माता मंदिर परिसर मं कई घंटों से पहाड़ियों का पानी बह रहा है। जबकि पाली जिले में सड़कें टूट चुकी हैं, बारिश का पानी घरों में घुस रहा है। पाली के सुमेरपुर शहर सहित उपखंड क्षेत्र में बीती रात से लगातार हवा के साथ बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश के कारण सड़कों पर कई बड़े-बड़े पेड़ भी धराशायी हो गए। जवाई बांध-सुमेरपुर रोड पर भी पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित हुआ। पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्त्रोत जवाई बांध के भराव क्षेत्र में भी अच्छी बारिश होने के कारण बांध में पानी की आवक जारी है। बांकली बांध के गेज में अब तक 5 फीट के पार पहुंच गया है। बांकली बांध के सहायक नाले खिवांदी, पोमावा व मोरडु नाले भी पूरे वेग के साथ बह रहे हैं । सुमेरपुर शहर की सड़कें भी पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में बने केलूपोश के मकानों की दीवार व मकान गिरने की भी जानकारी मिल रही है।