जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने जामडोली में सरकारी भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि इकॉलोजिकल जोन में जाटों का बास में 15 बीघा सरकारी भूमि पर ग्रेवल व मिट्टी की सडक़ें डालकर कॉलोनी विकसित की जा रही थी। उक्त भूमि की अनुमानित कीमत 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा जयसिंहपुरा खोर में सात बीघा कृषि भूमि पर विकसित की जा रही अन्य अवैध कॉलोनी को भी ध्वस्त किया।
यहां भी की कार्रवाई
-कालवाड़ रोड पर ढाई बीघा में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया।
-कालवाड़ रोड ग्राम पिंडलोई में सात बीघा में विकसित की जा रही गणेश विहार कॉलोनी को ध्वस्त किया।