
शहडोल. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गौर अब बांधवगढ़ में विचरण करेंगे। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई थी। गुरुवार को पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डॉयरेक्टर व उनकी टीम 5 गौर को लेकर बांधगवढ़ टाइगर रिजर्व के लिए रवाना हो गए। इनके देर रात तक बांधवगढ़ पहुंचने की संभावना है। बांधगवढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने भी कल्लवाह रेंज में गौर को रखने के लिए बाड़े के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं बना रखी है। बांधगवढ़ पहुंचने के साथ ही इन्हे व्यवस्थित बाड़े में निगरानी में रखा जाएगा। गौर को लाने की यह प्रक्रिया पूरे सप्ताह चलेगी। अलग-अलग टीमें सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से इन्हे लेकर बांधगवढ़ पहुंचेगी। इसके लिए कान्हा, संजय, पेंच व सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के विशेषज्ञों, अधिकारियों व फील्ड स्टॉफ की टीम बनाई गई है। इन टीमों को अलग-अलग दिन गौर ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहले दिन पेंच डिप्टी डॉयरेक्टर अपनी टीम के साथ दोपहर 12 बजे 5 गौर लेकर रवाना हुए हैं। पार्क प्रबंधन की माने तो उन्हे बांधवगढ़ पहुंचने में लगभग 15-16 घंटे का समय लगेगा। टीम में 5-6 विशेषज्ञ व अधिकारियों के साथ ही वाहन चालक व फील्ड स्टॉफ शामिल हैं।
बड़े वाहनों से लाए जा रहे बांधवगढ़ गौर
बांधवगढ टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की माने तो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से बड़े वाहनों की मदद से गौर लाए जाने है। इसके लिए 5 बड़े वाहन लगाए गए हैं। इसके अलावा अधिकारियों व टीम के अन्य सदस्यों के अलग वाहन होंगे। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से इस बार 25 गौर लाए जाने हैं। इसके लिए अलग-अलग दिन टीमों की जिम्मेदारी तय की गई है। इसके बाद अगले माह शेष 25 गौर लाने की कार्ययोजना बनाई जाएगी।
इनका कहना है
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से गौर लेकर आने के लिए 4 टाइगर रिजर्व की अलग-अलग टीम बनाई गई है। पहली खेप में 5 गौर लाए जा रहे हैं, देर रात तक वह पहुंच जाएंगे। हमारी जिम्मेदारी यहां उन्हे सुरक्षित वाहन से उतारने व बाड़े में रखने की है। इसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है।
पीके वर्मा, उप संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
Published on:
21 Feb 2025 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
