25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरीयल बॉम्ब विस्फोट का कुख्यात आतंकी मुंबई से फरार

अजमेर जेल से पैरोल पर आया था बाहर फरार आतंकी जलीस के कई आतंकी संघटनो से संबंध

2 min read
Google source verification
ALERT 50 सिरीयल बॉम्ब विस्फोट का कुख्यात आतंकी मुंबई से फरार

ALERT 50 सिरीयल बॉम्ब विस्फोट का कुख्यात आतंकी मुंबई से फरार

मुंबई . देशभर में लगभग 50 सिरीयल बॉम्ब विस्फोट का आरोपी और आतंकी डॉ जलीस अंसारी फरार हो गया है | जलीस अंसारी अजमेर जेल से पैरोल पर बाहर आया था | जिसके बाद से वह मुंबई आने के बाद फरार हो गया है इसके बाद से महाराष्ट्र एटीएस और मुंबई क्राइम ब्रांच सहित सभी एजेंसी अलर्ट होने के साथ ही उसके तलाश में जुट गई है |

जानकारी अनुसार पैरोल पर बाहर आए डॉ जलीस अंसारी की पैरोल शुक्रवार(17 जनवरी ) को समाप्त होने वाला था | उसके बाद उसे अजमेर जेल में हाजिर होने का आदेश दिया गया था | लेकिन गुरुवार शाम 5 बजे के बाद अचानक लापता हो गया | उसके खिलाफ 1992 से उसके खिलाफ 6 बम विस्फोट के गंभीर आरोप है | कुख्यात आतंकी जलीस अंसारी को अजमेर बम विस्फोट के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी | जलील का 50 बम विस्फोट में हाथ है | उसके फरार होने की शिकायत आगरीपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है | इसके फरार होने से देश में कई तरह का खतरा निर्माण हो सकता है |

जलीस का इंडियन मुजाहिदीन सहित कई आतंकी संघटनो से संबंध

जलीस अंसारी का इंडियन मुजाहिद्दीन सहित कई आतंकी संघटनो से संबंध है | उसे डॉ बॉम्ब नाम से भी पहचाना जाता है | मालेगाव बम विस्फोट का मुख्य आरोपी जलीस ही है | उसका देश भर में 50 से अधिक बम विस्फोट में हाथ होने का बताया जा रहा है | इसके लिए एनआईए ने भी जलीस से पूछताछ कर चुकी है |

बम बनाने की ट्रेनिंग देता था जलीस

फरार जलीस अंसारी का कई आतंकी संघटनो से सम्बन्ध पाए गए है | वह कई आतंकी संघटनो को बम बनाने की ट्रेनिंग भी देता था | 1993 के एक बम विस्फोट मामले में वह अजमेर में जेल में बंद था | अभी वह पैरोल पर बाहर आया था | आतंकियों को बम बनाने की ट्रेनिंग देने वाला जलीस सबसे बड़ा आरोपी है | लेकिन उसके फरार होने से कई तरह का खतरा निर्माण हो चूका है