
गंगापुरसिटी में 55.36 व बामनवास में 56.12 फीसदी मतदान
गंगापुरसिटी में 55.36 व 56.12 बामनवास में फीसदी मतदान
-जिला निर्वाचन अधिकारी दिनभर लेते रहे व्यवस्थाओंं का जायजा
-पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी दिनभर करते रहे मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
-जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव-2021
गंगापुरसिटी/बामनवास. जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हुआ। शाम साढ़े पांच बजे तक गंगापुरसिटी पंचायत समिति के 23 वार्डों में 55.36 व बामनवास पंचायत समिति के 17 वार्डों में 56.12 प्रतिशत मतदान हुआ। दोनों जगह कुल मतदान 55.69 प्रतिशत रहा। इससे पहले सुबह 10 बजे तक गंगापुर सिटी में 9.01 प्रतिशत एवं बामनवास में 9.82 प्रतिशत तथा दोपहर 12 बजे तक गंगापुर सिटी में 21.06 प्रतिशत तथा बामनवास में 22.77 प्रतिशत मतदान हो चुका था। अपरान्ह 3 बजे तक बामनवास में 42.62 प्रतिशत तथा गंगापुर सिटी में 38.95 प्रतिशत मतदान हुआ था।
गंगापुरसिटी में 88657 मतदाताओं ने मत डाले
गंगापुरसिटी में इस दौरान पंचायत समिति के 23 सदस्यों के चुनाव के लिए सुबह साढ़े सात बजे मतदान शुरू हुआ। जो कि शाम 5.30 बजे तक चला। निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पंजीकृत 160134 मतदाताओं में से 88657 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान कुल 55.36 फीसदी मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रहे। साथ ही पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, पर्यवेक्षक महेन्द्र कुमार पारख, एडीएम नवरत्न कोली, एएसपी हिमांशु शर्मा, एसडीएम अनिल चौधरी व सीओ कालूराम मीना ने भी लगातार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान छिटपुट फर्जी मतदान की खबरों के अलावा पूरी तरह शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इससे पहले पोलिंग पाटियों ने चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में मॉक ड्रिल किया।
Published on:
26 Aug 2021 09:00 pm

बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
