18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बेघर बच्ची, जो रोजाना रेलवे स्टेशन पर जाकर करती है पढाई! बच्ची की ख्‍वाहिश जानकर आपकी आंखें नम हो जायेंगीं!

हम करीब-करीब पिछले 40-50 साल से गरीबी हटाओ, इस बात को सुनते आ रहे हैं। हमारे देश में चुनावों में भी गरीबों का कल्‍याण करने वाले भाषण लगातार सुनने को मिलते हैं। हमारे यहां राजनीति करते समय कुछ भी करते हो लेकिन सुबह-शाम गरीबों की माला जपते रहना, ये एक परंपरा बन गई है...

2 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Jul 08, 2017

A Homeless little girl everyday comes to the railw

A Homeless little girl everyday comes to the railway station to study under light

हम करीब-करीब पिछले 40-50 साल से गरीबी हटाओ, इस बात को सुनते आ रहे हैं। हमारे देश में चुनावों में भी गरीबों का कल्‍याण करने वाले भाषण लगातार सुनने को मिलते हैं। हमारे यहां राजनीति करते समय कुछ भी करते हो लेकिन सुबह-शाम गरीबों की माला जपते रहना, ये एक परंपरा बन गई है। इस परंपरा से जरा बाहर आने की जरूरत है अब तक जितने प्रयोग हुए हैं, उन प्रयोगों से जितनी मात्रा में परिणाम चाहिए था, वो देश को मिला नहीं है। गांवों में आज भी बिजली नहीं है, गरीब बच्चे शिक्षा से महरूम हैं।

जबकि होना तो ये चाहिए कि सरकारें गरीब बच्चों के लिए ऐसी शिक्षा प्रणाली लेकर आये जिससे कि वो अपने कदमों पर खड़े हो सकें, सम्‍मान से जीना शुरू करें और अपनी जिन्‍दगी गौरवपूर्व बताएं। ऐसा सिर्फ हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसी इच्छा हर गरीब मां-बाप की होती हैं।
रेलवे स्टेशन पर पढ़ती है 8 साल की बच्‍ची, ख्‍वाहिश जान आप भी करेंगे SALUTE
आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बता रहे हैं जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए रोजाना रेलवे स्टेशन पर जाकर पढ़ाई करती है। यूपी के जालौन जिले की रहने वाली कक्षा 2 की छात्रा 6 साल की दिव्या नाम की ये बच्ची पढ़ लिख कर अफसर बनना चाहती है!

उत्तर प्रदेश कका उरई रेलवे स्टेशन यूँ तो आगंतुकों के आगमन पर हमेशा भरा भरा सा रहता है लेकिन वहीं उसी रेलवे स्टेशन के एक कोने में लाइट के नीचे ये बच्ची रोजाना जाकर पढ़ाई करती है। इस बच्ची के माता-पिता रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर एक मंदिर के पास रहते हैं। इस बच्ची की हिम्मत और लगन इसे सिखाती है कि कभी हार नहीं माननी चाहिए। स्टेशन के पूछताछ केंद्र के पास इस मासूम को रोशनी नजर आती है जहां जाकर ये बच्ची अपनी पढ़ाई पूरी करती है।
रेलवे स्टेशन पर पढ़ती है 8 साल की बच्‍ची, ख्‍वाहिश जान आप भी करेंगे SALUTE
मीडिया में आई खबरों के अनुसार दिव्या की मां ट्रेनों में भीख मांगती है. लेकिन दिव्या की ख्वाहिश है कि वो पढ़-लिख कर बड़ी अफसर बने और अपने मां-बाप को वो सब कुछ दे जो उन्हें अब तक नहीं मिला।
रेलवे स्टेशन पर पढ़ती है 8 साल की बच्‍ची, ख्‍वाहिश जान आप भी करेंगे SALUTE
राकेश कुमार नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस बच्ची की कहानी फेसबुक पर साझा की है। अगर देखा जाए तो ये भारत का एक कड़वा सच है कि हर बच्चे को ठीक से पढ़ाई करने के लिए सुविधा नहीं मिल पाती हैं। दिव्या की तरह ही लाखों बच्चे अपने सपने पूरे करने के लिए संघर्ष करते हैं। अक्‍सर वह स्‍कूल ड्रेस में ही होती है। लोग आते-जाते रहते हैं। रेलवे का अनाउंसमेंट और ट्रेन का शोर होता रहता है। लेकिन दिव्‍या बिना कहीं ध्यान दिए जमीन पर कॉपी-किताब फैलाए पढ़ती रहती है।