27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिटी सैंटर में लगी भीषण आग, देखें वीडियो…

शहर के नंगली सर्किल िस्थत सिटी सेंटर की ऊपरी मंजिल पर बने सीए के ऑफिस में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने के दौरान वहां 15 से अधिक दुकानदार व अन्य लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि आग से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
सिटी सैंटर में लगी भीषण आग, देखें वीडियो...

सिटी सैंटर में लगी भीषण आग, देखें वीडियो...

शहर के नंगली सर्किल िस्थत सिटी सेंटर की ऊपरी मंजिल पर बने सीए के ऑफिस में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने के दौरान वहां 15 से अधिक दुकानदार व अन्य लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि आग से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। ऑफिस संचालक व सेंटर के मालिक एमएल अग्रवाल ने बताया कि वह और उनका बेटा अमित अग्रवाल दोनों सीए हैं। शनिवार की सुबह बेटा भिवाड़ी और वह एमआईए िस्थत एक कंपनी में गए हुए थे। तभी उनको आग लगने की सूचना मिली। उनके अनुसार ऑफिस कर्मचारी बृजमोहन ने एसी चालू किया था। इस दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के दौरान सेंटर में मौजूद मनीष खंडेलवाल ने बताया कि ऑफिस से धुआं उठता देख सभी दुकानदार भाग के नीचे आ गए। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। वहीं, नगर निगम के फायर ऑफिसर अमित मीणा ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि सिटी सेंटर पर आग लग गई। इस पर तुरंत एक दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में तीन दमकल और बुलाई गई। इस दौरान अधिक धुएं के कारण सीडि़यों के रास्ते अंदर जाने संभव नहीं था। इसलिए मॉल के आगे के शीशे को तोड़कर तीन दमकल की गाडि़यों की मदद से करीब 30 से 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।