17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हादसे का इंतजार

जगह-जगह बजरी की खदाने बनी हुई है। पूर्व में हुए बजरी खनन के कारण यहां दर्जनों फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं। इन खदानों के ऊपर की ओर ऊंचे टीलों पर मकान बन चुके हैं, जिनमें दर्जनों परिवार रह रहे है। बारिश के दौरान ये बजरी के टीले कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। समय रहते बजरी के टीलों पर बने आशियानों में रहने वाले परिवारों की | पुख्ता किया जाना आवश्यक है। जैन स्कूल से मोहता सराय रोड क्षेत्र में स्थित बजरी की खदान के मुहाने पर बने आशियानों का एक दृश्य। फोटो : नौशाद अली

3 min read
Google source verification
accident waiting

हादसे का इंतजार बीकानेर शहर में जगह-जगह बजरी की खदाने बनी हुई है। पूर्व में हुए बजरी खनन के कारण यहां दर्जनों फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं। इन खदानों के ऊपर की ओर ऊंचे टीलों पर मकान बन चुके हैं, जिनमें दर्जनों परिवार रह रहे है। बारिश के दौरान ये बजरी के टीले कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। समय रहते बजरी के टीलों पर बने आशियानों में रहने वाले परिवारों की | पुख्ता किया जाना आवश्यक है। जैन स्कूल से मोहता सराय रोड क्षेत्र में स्थित बजरी की खदान के मुहाने पर बने आशियानों का एक दृश्य। फोटो : नौशाद अली

accident waiting

हादसे का इंतजार बीकानेर शहर में जगह-जगह बजरी की खदाने बनी हुई है। पूर्व में हुए बजरी खनन के कारण यहां दर्जनों फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं। इन खदानों के ऊपर की ओर ऊंचे टीलों पर मकान बन चुके हैं, जिनमें दर्जनों परिवार रह रहे है। बारिश के दौरान ये बजरी के टीले कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। समय रहते बजरी के टीलों पर बने आशियानों में रहने वाले परिवारों की | पुख्ता किया जाना आवश्यक है। जैन स्कूल से मोहता सराय रोड क्षेत्र में स्थित बजरी की खदान के मुहाने पर बने आशियानों का एक दृश्य। फोटो : नौशाद अली

accident waiting

हादसे का इंतजार बीकानेर शहर में जगह-जगह बजरी की खदाने बनी हुई है। पूर्व में हुए बजरी खनन के कारण यहां दर्जनों फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं। इन खदानों के ऊपर की ओर ऊंचे टीलों पर मकान बन चुके हैं, जिनमें दर्जनों परिवार रह रहे है। बारिश के दौरान ये बजरी के टीले कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। समय रहते बजरी के टीलों पर बने आशियानों में रहने वाले परिवारों की | पुख्ता किया जाना आवश्यक है। जैन स्कूल से मोहता सराय रोड क्षेत्र में स्थित बजरी की खदान के मुहाने पर बने आशियानों का एक दृश्य। फोटो : नौशाद अली

accident waiting

हादसे का इंतजार बीकानेर शहर में जगह-जगह बजरी की खदाने बनी हुई है। पूर्व में हुए बजरी खनन के कारण यहां दर्जनों फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं। इन खदानों के ऊपर की ओर ऊंचे टीलों पर मकान बन चुके हैं, जिनमें दर्जनों परिवार रह रहे है। बारिश के दौरान ये बजरी के टीले कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। समय रहते बजरी के टीलों पर बने आशियानों में रहने वाले परिवारों की | पुख्ता किया जाना आवश्यक है। जैन स्कूल से मोहता सराय रोड क्षेत्र में स्थित बजरी की खदान के मुहाने पर बने आशियानों का एक दृश्य। फोटो : नौशाद अली