Accsident in mansa mata road
झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक हादसे ने कई परिवारों को नहीं भूलने वाला गम दे दिया।
उदयपुरवाटी क्षेत्र में मनसा माता मंदिर में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटते वक्त श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सोमवार शाम को अनियंत्रित होकर सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। इससे आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 30 से ज्यादा घायल हो गए।
ट्रैक्टर-ट्रॉली के खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। यह सुनकर कई लोग वहां पहुंचे। उन्होंने घायलों को खाई में से निकाला और एंबुलेंस की मदद से पौंख और उदयपुरवाटी के अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें सीकर, झुंझुनूं व जयपुर के लिए रेफर किया गयाए। इनमें से पौंख में दो और उदयपुरवाटी में छह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
यह पहुंचे मौके पर
हादसे की सूचना पर सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, एसपी मृदुल कच्छावा व पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी सहित अन्य अधिकारी उदयपुरवाटी पहुंचे।
मृतको में यह महिलाएं-बच्चे शामिल
जानकारी के अनुसार मणकसास व राजीवपुरा के महिलाएं व बच्चे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे। महिला मृतकों में राजीवपुरा के कमलेश पत्नी राकेश गुर्जर, सुंदरी देवी पत्नी मंगलचंद गुर्जर, सुनीता पुत्री जगदीश सैनी, गोठी देवी पत्नी राजू गुर्जर, सुमन पुत्री प्रहलाद गुर्जर व मणकसास की संतो देवी पत्नी बजरंगलाल गुर्जर शामिल हैं। जबकि डेढ़ साल के शौर्य व निखिल की भी मौत हो गई।