17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

– यूजी में सेमेस्टर सिस्टम शुरू होगा, तैयारियों में देरी से अटक रही प्रवेश प्रक्रिया

राजस्थान यूनिवर्सिटी : 12 वीं बोर्ड परिणाम आने के बाद भी संघटक कॉलेेजों में शुरू नहीं हुई प्रवेश प्रक्रिया - बाहरी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को फायदा, पांच हजार छात्रों को मिलना है प्रवेश - यूनिवर्सिटी में इस सत्र से यूजी प्रथम वर्ष में शुरू होना है सेमेस्टर सिस्टम

Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

Jun 10, 2023

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्र उम्मीद लगाए बैठे हैं। 12 वीं सीबीएसई और राजस्थान बोर्ड का परिणाम आने के बाद भी राजस्थान यूनिवर्सिटी ने प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं की है। ऐसे में छात्रों को मजबूरन दूसरी यूनिवर्सिटी और निजी कॉलेजों में प्रवेश लेना पड़ रहा है। इससे दूसरे शिक्षण संस्थानों को फायदा हो रहा है। दरअसल, सरकार की सख्ती के चलते यूनिवर्सिटी यूजी प्रथम वर्ष में नई शिक्षा नीति के तहत बदलाव कर रही है।इसके तहत इस सत्र से यूजी प्रथम वर्ष में सेमेस्टर सिस्टम को लागू किया जाना है। लेकिन विश्वविद्यालय की तैयारी अधूरी है। इसी कारण प्रवेश प्रक्रिया अटकी हुई है। महाराजा, महारानी, कॉमर्स और राजस्थान महाविद्यालयों में साढ़े चार हजार से पांच हजार छात्र-छात्राएं प्रवेश लेते हैं।

19 को एकेडमिक कौंसिल, फिर शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
नई शिक्षा नीति के तहत तैयार किए सिलेबस और कोर्स को अप्रूव करने के लिए यूनिवर्सिटी ने 19 जून को एकेडमिक कौसिल बुलाई है। बैठक में एनईपी से जुड़े मुद्दों पर निर्णय होगा। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जून के अंत में प्रवेश की गाइड लाइन जारी होगी। ऐसे में जुलाई महीना प्रवेश प्रक्रिया में ही निकलेगा। प्रवेश में देरी से कॉलेजों में कक्षाएं लेट होंगी।

यह है गणित
– 4000-4500 सीटों पर शुरू होनी है प्रवेश प्रक्रिया
6-6 महीने का शुरू होना है यूजी में सेमेस्टर सिस्टम
– 800 से अधिक सीटों पर महाराजा कॉलेज में होती है एडमिशन
– 4 संघटक कॉलेजों हैं यूूनिवर्सिटी के
– 1500 से अधिक सीटों पर प्रवेश होते हैं महारानी कॉलेज में
– 1000 सीटों पर प्रवेश कॉमर्स कॉलेेज में होते हैं
– 1000 सीटों पर राजस्थान कॉलेज में प्रवेश होते हैं

::::::::::::::::::::::::::::::

छात्र बोले::

यूनिवर्सिटी की गलती के कारण देरी से प्रवेश प्रक्रिया होती है। इसका नुकसान छात्रों को उठाना पड़ता है। पढ़ाई प्रभावित होती है। यूनिवर्सिटी जल्दी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करे।
हरफूल चौधरी, छात्र

अच्छे अंकोें से पास होने वाले विद्यार्थियों को राजस्थान यूनिवर्सिटी में प्रवेश का क्रेज रहता है। लेकिन प्रवेश में देरी से वे दूसरे संस्थानों में प्रवेश पा लेते हैं। वहीं जिन्होंने प्रवेश नहीं लिया है वे असमंजस में है।
कोमल मोहनपुरिया, छात्रा

नई शिक्षा नीति के तहत जो भी सिलेबस और कोर्स शुरू होने हैं। हमने ड्राफ्ट कुलपति को सौंप दिया है। अब एकेडमिक कौंसिल की बैठक में इन पर सहमति बाकी है। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
प्रो. नंदकिशोर पांडेय, संयोेजक, राष्ट्रीय शिक्षा नीति राजस्थान विद्यालय समिति