मंजू शर्मा : मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थी, जीत का श्रेय सबसे पहले बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दूंगी। पीएम नरेन्द्र मोदी के विजन और उनके काम के अलावा प्रदेश सरकार के कामकाज ने जीत दिलाई है।
मंजू शर्मा: जयपुर की विरासत का संरक्षण और शहर का विकास मेरी प्राथमिकता में है। जयपुर टेक्नों हब बने, जिससे हमारे बच्चों को पढऩे और नौकरियों के लिए बाहर नहीं जाना पढ़े, इसे लेकर काम किया जाएगा। सुगम ट्रैफिक और बालिका व महिला सुरक्षा पर काम किया जाएगा। हालांकि हमारी सरकार काम कर रही है, इस पर और भी काम किया जाएगा।
मंजू शर्मा: जयपुर मेरा परिवार है, स्वच्छता पहला मुद्दा है। जयपुर को हर क्षेत्र में नंबर वन बनाएंगे। सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के अलावा यहां पर्यटन को बढ़ावा देने की जरूरत है। मेरा प्रयास भी पर्यटन को बढ़ावा देने का रहेगा। इस पर काम किया जाएगा।