रात भर की बारिश के बाद घरों में भरा पानी, देखें तस्वीरें
जयपुर के सीकर रोड स्थित 14 नंबर रोड पर शुक्रवार को रात भर रुक रुक कर तेज बारिश हुई। जिससे आस पास के घरों और दुकानों में पानी भर गया। लोग रात भर पानी निकालते रहे। सीकर रोड को हाल ही में ऊंचा किया गया है जिससे घर और दुकानों नीची रह गई है। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।