19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगरा फोर्ट ट्रेन अब तीन दिन चलेगी, 15 मार्च से होगा बदलाव

आगरा फोर्ट पहले साप्ताहिक ट्रेन थी, 15 मार्च से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलाएगा रेलवे बोर्ड, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बदायूं, बहेड़ी के अलावा लालकुआं, किच्छा, कासगंज, हाथरस, मथुरा जंक्शन आदि स्टेशन हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification

आगरा

image

Abhishek Saxena

Mar 09, 2019

railway

railway

आगरा। आगरा फोर्ट ट्रेन अब सप्ताह में तीन दिन तक दौड़ेगी। 15 मार्च से ये ट्रेन हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को आगरा फोर्ट स्टेशन आएगी।

तीन दिन चलेगी ट्रेन
रामनगर स्टेशन से आगरा फोर्ट एक्सप्रेस (15056) हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रवाना होकर आगरा फोर्ट स्‍टेशन आएगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन (15055) हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को अपने तय समय पर जाएगी। ट्रेन के रामनगर पहुंचने के समय में करीब आधा घंटा का अंतर बताया जा रहा।

समय में भी बदलाव
रामनगर स्टेशन पर इस ट्रेन के पहुंचने का समय पहले 12:15 मिनट का होगा। इससे पहले ये गाड़ी पौने बारह बजे रामनगर स्टेशन पहुंचती थी।

इन स्टेशनों पर रुकेंगी गाड़ी
ट्रेन अप और डाउन रामनगर और आगरा फोर्ट के बीच के सभी प्रमुख स्टेशनों पर पहले की तरह रुकेगी। इनमें बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बदायूं, बहेड़ी के अलावा लालकुआं, किच्छा, कासगंज, हाथरस, मथुरा जंक्शन आदि स्टेशन हैं।