
ग्रीन हाउस और शेडनेट ने बदली गांव की तस्वीर
गैर मौसमी फसलें उगाने में मदद
ग्रीन हाउस संरचना से वर्षा जल को संचित कर ड्रिप संयंत्र से सिंचाई की जा रही है। इस तकनीक से गैर-मौसमी फसलें उगाने में भी मदद मिलती है, जिनका किसानों को अ'छा मूल्य मिल जाता है।
पौधों के लिए है सुरक्षा कवच
ग्रीन हाउस से फसलों की अधिक गर्मी- सर्दी से रक्षा हो जाती है। साथ ही ओलावृष्टि, अतिवृष्टि से बचाव हो जाता है। तापमान नियंत्रण में रहता है और कीटों से भी रोकथाम हो जाती है।
अनुदान राशि बढ़ाई
सामान्य किसानों को इकाई लागत का 50 प्रतिशत तक व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के किसानों को 70 प्रतिशत तक अनुदान देय है। इस वर्ष की बजट घोषणा में अधिसूचित जनजाति क्षेत्र के सभी कृषकों तथा समस्त लघु, सीमांत कृषकों को 95 प्रतिशत तक का अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया गया है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
कृषक राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन या ई-मित्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नक्शा, मिट्टी एवं पानी की जांच रिपोर्ट आदि दस्तावेज साथ रखें।
इनका कहना है
प्रदेश में चार साल में 48 लाख से Óयादा वर्गमीटर में पॉली हाउस एवं शैैडनेट लगे हैं। इन पर सरकार ने अनुदान दिया है। ग्रीन हाउस पर 95त्न सब्सिडी दी जा रही है। इसके लिए 11 कम्पनियों को पंजीकृत किया है।
- बीआर कड़वा, संयुक्त निदेशक उद्यान, कृषि मुख्यालय, जयपुर।
- भगवान सहाय यादव
Published on:
03 Oct 2023 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
