
पलायथा ने बनाई बागवानी में पहचान
गुणवत्ता से खासी पहचान
यहां के लखनऊ 45 किस्म के अमरूदों ने तो दो दशक पूर्व राज्य स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर अपनी गुणवत्ता से खासी पहचान बनाई है। भौगोलिक दृष्टि और मिट्टी की खासियत में बागवानी गुण के कारण यहां पौधे जल्दी विकसित होकर फल देने लगते हैं। लेकिन इस बार गर्मी और बरसात में भी अमरूद की पैदावार होने के साथ ही यह क्षेत्र अब अमरूद हब बन गया है।
कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर डीके सिंह का कहना है, इस वर्ष गर्मी के मौसम में बरसात होने के कारण अमरूद के पत्ते नहीं गिरे और पेड़ों पर फूल आ गए। इसके चलते बे मौसम अमरूद पेड़ों पर लदे हुए हैं। क्षेत्र में विभिन्न गांवों में लगभग 110 हैक्टेयर भूमि में 120 से अधिक अमरूदों के बगीचे हैं, जिनमें लखनऊ 45, इलाहाबाद सफेदा, बर्फ खान गोला, किस्म के सर्वाधिक बगीचे हैं, जो कृषक को प्रति हेक्टेयर लगभग तीन लाख रुपए की वार्षिक आय देते हैं।
- सुरेंद्र नागर
Published on:
05 Sept 2023 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
