16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर बंद: पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में व्यापारियों का बंद, कितना रहा असर?

पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में मंगलवार को अलवर जिला व्यापार संघ के आह्वान पर बंद का आयोजन किया गया। सुबह से ही अधिकतर बाजारों में दुकानें बंद रहीं, हालांकि कुछ स्थानों पर दुकानें खुली भी दिखाई दीं

2 min read
Google source verification

मुख्य बाज़ार में पसरा सन्नाटा

पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में मंगलवार को अलवर जिला व्यापार संघ के आह्वान पर बंद का आयोजन किया गया। सुबह से ही अधिकतर बाजारों में दुकानें बंद रहीं, हालांकि कुछ स्थानों पर दुकानें खुली भी दिखाई दीं, जहां व्यापार संघ की टीमें पहुंचकर दुकानदारों से समझाइश करती नजर आईं।

व्यापारियों की स्वेच्छा पर आधारित इस बंद में दाउदपुर मुख्य बाजार बंद रहा, जबकि थोक फल-सब्जी मंडी, अनाज मंडी एवं अग्रसेन चौराहे की सब्जी मंडी खुली रहीं। मंडी क्षेत्र में सामान्य व्यापारिक गतिविधि देखी गई, जिससे बंद का आंशिक असर दिखाई दिया।

व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा के अनुसार यह बंद आतंकी घटना के खिलाफ व्यापारियों की एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पूरा देश इस घटना के विरोध में एक है और व्यापारी वर्ग भी इसमें पीछे नहीं है।

वहीं, संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बंद के औचित्य पर प्रश्न उठाया है। शादियों के सीजन को देखते हुए कुछ व्यापारियों ने दुकानें खोलने का निर्णय लिया, जिससे बाजारों में गतिविधि देखी गई। कुल मिलाकर, अलवर बंद का प्रभाव और इसका असर मिला-जुला देखने को मिला।

यह भी पढ़ें:
VIDEO: एसटी-30 बाघिन पहली बार दिखी 3 शावकों के साथ, देखें पहली झलक