
मुख्य बाज़ार में पसरा सन्नाटा
पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में मंगलवार को अलवर जिला व्यापार संघ के आह्वान पर बंद का आयोजन किया गया। सुबह से ही अधिकतर बाजारों में दुकानें बंद रहीं, हालांकि कुछ स्थानों पर दुकानें खुली भी दिखाई दीं, जहां व्यापार संघ की टीमें पहुंचकर दुकानदारों से समझाइश करती नजर आईं।
व्यापारियों की स्वेच्छा पर आधारित इस बंद में दाउदपुर मुख्य बाजार बंद रहा, जबकि थोक फल-सब्जी मंडी, अनाज मंडी एवं अग्रसेन चौराहे की सब्जी मंडी खुली रहीं। मंडी क्षेत्र में सामान्य व्यापारिक गतिविधि देखी गई, जिससे बंद का आंशिक असर दिखाई दिया।
व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा के अनुसार यह बंद आतंकी घटना के खिलाफ व्यापारियों की एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पूरा देश इस घटना के विरोध में एक है और व्यापारी वर्ग भी इसमें पीछे नहीं है।
वहीं, संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बंद के औचित्य पर प्रश्न उठाया है। शादियों के सीजन को देखते हुए कुछ व्यापारियों ने दुकानें खोलने का निर्णय लिया, जिससे बाजारों में गतिविधि देखी गई। कुल मिलाकर, अलवर बंद का प्रभाव और इसका असर मिला-जुला देखने को मिला।
Updated on:
29 Apr 2025 12:30 pm
Published on:
29 Apr 2025 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
