
मौज करने के लिए करते हैं लूट, अलवर में दस बदमाश पकड़े गए
- लूटा गया माल तथा वारदात में इस्तेमाल दो कार और हथियार बरामद
- अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं अपराधी, इनके खिलाफ पूर्व में भी लूट और डकैती के मामले दर्ज
अलवर. शहर के बगड़ तिराहा इलाके में व्यापारी दम्पती को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल दो कार और हथियार जब्त किए हैं। वहीं, बदमाशों के कब्जे से लूटा गया काफी माल भी बरामद कर लिया गया है। ये अंतरराज्यीय गिरोह के बदमाश हैं। जिनके खिलाफ पूर्व में भी लूट और डकैती सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बगड़ तिराहा निवासी व्यापारी सुभाषचंद गोयल पुत्र सोहनलाल गोयल का नीचे प्रतिष्ठान है और ऊपर मकान है। रविवार रात करीब 12 बजे 10-12 हथियारबंद बदमाश सीढी लगाकर खिड़की से अंदर घुस गए। बदमाशों ने हथियार के बल पर व्यापारी सुभाषचंद गोयल और उनकी पत्नी को बंधक बनाया। उनके साथ मारपीट की। बदमाश घर में रखे ढाई लाख रुपए, दो किलो चांदी और 15 ग्राम सोना सहित जरुरी दस्तावेज लूट ले गए। घटना के सम्बन्ध में व्यापारी सुभाषचंद ने एमआइए थाने में एफआइआर दर्ज कराई।इन बदमाशों को दबोचा
पुलिस ने बदमाश इमरान पुत्र नवाब खां निवासी बगड़ मेव थाना एमआइए-अलवर, आसमदीन पुत्र कमरुददीन खां निवासी बगड़ तिराहा थाना एमआइए-अलवर, जहीर पुत्र हिम्मत खां निवासी बगड़ तिराहा थाना एमआइए-अलवर, दीपक कुमार पुत्र बब्बन प्रसाद धोबी निवासी गहगांव फेज-2 गौतम बुद्ध नगर-उत्तरप्रदेश, राजीव कुमार पुत्र विश्वनाथ यादव निवासी पाली खुर्द जिला ईटावा-उत्तरप्रदेश, अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश जाटव निवासी दरियापुर जिला बुलंदशहर-उत्तरप्रदेश, पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र कालीचरण निवासी मंडापुर जिला अलीगढ़-उत्तरप्रदेश, छोटू उर्फ लवकुश पुत्र रामवीर यादव निवासी इरावनी जिला अलीगढ़-उत्तरप्रदेश, कनोज कुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह यादव निवासी इरावनी जिला अलीगढ़-उत्तरप्रदेश और मोहन पुत्र राजू ठाकुर निवासी जरगा थाना राजाखेड़ा-धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक एयरगन, डेढ़ किलो चांदी की तीन सिल्ली, एक प्लास्टिक की रस्सी, एक लोहे का छुरा, रॉड, चाकू तथा वारदात में इस्तेमाल दिल्ली और उत्तरप्रदेश नम्बरी दो कार बरामद की गई है।
यूं धरे गए बदमाशबगड़ तिराहा चौकी के कांस्टेबल मनमोहन सिंह और आस मोहम्मद ने मंगलवार को एमआइए थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी को सूचना दी कि दिल्ली और उत्तरप्रदेश नम्बरी दो कार ठेकड़ा से रामगढ़-दिल्ली रोड पर फार्म के पास खड़ी है। जिनमें 10-12 संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं। जो संभवतया व्यापारी सुभाषचंद गोयल के मकान में डकैती के आरोपी हैं। इस सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ते के पहुंचे। पुलिस को देख बदमाश भागने लगे। जिनको को पीछा कर पुलिस ने दबोच लिया।
व्यापारियों को बनाते हैं निशाना
एमआइए थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी ने बताया कि अंतरराज्यीय गिरोह के ये शातिर बदमाश एनसीआर क्षेत्र ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और अलवर में प्रोपर्टी व्यवसायियों और व्यापारियों के मकानों को चिन्हित कर घटना से पहले रैकी करते हैं। इसके बाद लोकल बदमाशों की सहायता से रात के समय घर में घुसकर लूट या डकैती की वारदात को अंजाम देते हैं। बदमाश लूटी गई राशि को आपस में बराबर हिस्सों में बांट लेते हैं और उसे अपने मौज-शौक पूरा करते हैं।
Published on:
27 Jul 2022 09:51 pm

बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
