
UTI की बैठक में मौजूद कलक्टर आर्तिका शुक्ला व अन्य अधिकारी
जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास की अध्यक्ष डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में नगर विकास न्यास की बैठक आयोजित हुई। इसमें अलवर शहर के विकास कार्यों हेतु 330.60 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का बजट सर्वसम्मति से पारित हुआ।
इसमें हनुमान चौराहे से बगड तिराहे तक स्ट्रीट लाइट लगेगी व नियमित साफ-सफाई करने, इंदिरा गांधी स्टेडियम में एथलेटिक्स हेतु सिंथेटिक ट्रैक बनाने, होप सर्कस से सागर तक हेरिटेज वॉक व नाइट टूरिज्म के काम होंगे। बैठक में प्रस्ताव तैयार करने व दिव्यांगजनों को समर्पित प्रदेश का पहला पार्क विकसित करने जैसे अनेक महत्वपूर्ण निर्णय हुए।
अबेडकर नगर योजना में कन्वेंशन सेंटर विकसित किया जाएगा। इसमें मल्टीप्लेक्स, मल्टीपर्पज कॉमर्शियल कॉपलेक्स भी होगा। इसकी ईओआई जारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में न्यास की योजना वैशाली नगर व सूर्य नगर में सड़कों के पेवरीकरण के कार्य और अग्रसेन सर्किल से 200 फीट बाइपास तक सड़क के चौड़ीकरण कार्य की स्वीकृति जारी की गई। साथ ही योजना व गैर योजना क्षेत्र में लगभग 30.33 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति दी गई।
कृषि क्षेत्र की आवासी योजनाओं में विकास कार्य कराने की सीएम की बजट घोषणा के लिए 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई। अबेडकर नगर ब्लॉक एम व एन एवं अरावली विहार फेज-प्रथम व द्वितीय में सीवर नेटवर्क डाले जाने और 200 फीट बाइपास तिजारा रोड, दिल्ली रोड पर नाला निर्माण करने के लिए डी.पी.आर. बनाने की स्वीकृति दी गयी।
बजट घोषणा के अनुसार दिवाकरी में पीएचसी निर्माण के लिए 3000 वर्गमीटर भूमि देने का निर्णय किया। हनुमान चौराहे पर न्यास की बस स्टैंड के लिए अवाप्त भूमि की 7.30 करोड़ का रेफरेन्स सक्षम न्यायालय में दायर किया जाएगा। न्यास अलवर की योजना स्कीम 8 विस्तार, अबेडकर नगर, नेगीचन्द मार्केट में पेयजल आपूर्ति के लिए जलदाय विभाग को राशि का भुगतान करते हुए योजनाओं को हस्तांतरित का निर्णय लिया गया।
शहर के सुनियोजित विकास के लिए ट्रैफिक एवं पार्किंग मैनेजमेन्ट का प्लान बनाया जाएगा। इसके लिए कंसन्लटेन्सी ली जाएगी। इससे अलवर शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान हो सके।
अलवर में आने वाले पर्यटको के लिए हेरिटेज वॉक व नाइट ट्यूरिजम को विकसित करने के लिए डीपीआर बनाने की सैद्धांतिक स्वीकृत दी गई। इसके लिए घंटाघर से होपसर्कस, त्रिपोलिया से जगन्नाथ मंदिर होते हुए सागर तक और सागर से किशन कुंड तक हेरेटिज वॉक वे विकसित किया जाएगा। पर्यटक अलवर में बगड़ तिराया से बतल की चौकी से हनुमान सर्किल होते हुए प्रवेश करते हैं। इस मार्ग का सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा। इस मार्ग पर डेकोरेटिव पोल पर रोड लाइट व सफाई कार्य करने का निर्णय लिया गया।
Updated on:
29 Mar 2025 11:59 am
Published on:
29 Mar 2025 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
