नई दिल्ली।
अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर
कांग्रेसी महासचिव दिग्विजय सिंह ने 68 साल की उम्र
में शादी कर ली। दिग्विजय सिंह ने 44 साल की
टीवी एंकर अमृता राय से पिछले महीने
चेन्नई में सात फेरे लिए। वहीं अमृता राय ने आज फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए दोनों
की शादी की पुष्टि भी कर दी, हालांकि दिग्विजय सिंह की तरफ से कोई बयान नहीं आया है
वे इस वक्त अमरीका में बताए जा रहे हैं।
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह
और टीवी एंकर अर्चना राय की लव स्टोरी उस वक्त दुनिया के सामने आई और सुर्खियां बन
गईं, जब उनके निजी पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गईं। अप्रैल 2014 में जब
ये तस्वीरें लीक हुईं तो राजनैतिक गलियारों से लेकर अखबार के पहले पन्नों पर छा
गईं। इसके बाद दोनों को इन तस्वीरों के मामले में अपनी सफाई देनी
पड़ी।
आपकों बता दें कि जिस वक्त ये तस्वीरें आईं, उस वक्त अमृता राय
शादीशुदा थी, हालांकि उनके और पति आनंद के बीच तलाक का केस चल रहा था। दिग्विजय
सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि मुझे अमृता राय से अपने संबंधों को स्वीकारने को लेकर
कोई परेशानी हिचक नहीं है। उन्होंने और उनके पति ने आपसी सहमति से तलाक के लिए
अर्जी दे दी है। एक बार उस पर फैसला हो जाए इसके बाद हम अपने रिश्ते को अमलीजामा
पहना देंगे, लेकिन हमारी निजी जिंदगी में किसी और के दखल की मैं निंदा करता हूं।
दिग्विजय सिंह के चार बेटी और एक बेटा है। उनकी पत्नी की लंबी बीमारी के बाद 2013
में मृत्यु हो गई थी।
अमृता राय पहले एक नामी न्यूज चैनल में बतौर एंकर
अपनी सेवाएं दे थीं। इसके बाद उन्होंने राज्यसभा टीवी ज्वाइंन कर लिया था। तस्वीरों
पर अमृता ने कहा कि मैं अपनी पति से अलग हो गई हूं और हमने आपसी सहमति से तलाक के
लिए अर्जी दाखिल कर दी है। इसके बाद मैंने दिग्विजय सिंह से शादी करने का फैसला
लिया। उस दौरान दिग्विजय सिंह और अमृता राय का एक मंदिर में पूजा करने का वीडियो भी
लीक हुआ था। हालांकि दिग्विजय सिंह ने इसका खंडन करते हुए भाजपा पर उनके खिलाफ
दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया था।