
आंगनवाड़ी के बच्चे पढ़ रहे जागरूकता का पाठ
जोधपुर. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से हर कोई भयभीत है। छोटे से लेकर बड़े तक इससे बचने के लिए सावधानी बरतते नजर आ रहे हैं। कई दिनों से जारी लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक १ में सरकारी से लेकर निजी दफ्तर भी खुल चुके हैं। एेसे में इन दिनों महिलाए व बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी केंद्र भी खुल चुके हैं। इस बार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अलग ही तरीके से बच्चों को जागरूक कर रही है।
यहां आने वाले बच्चों को कोरोना से जागरूकता के लिए मोबाइल फोन से वीडियो संदेश दिखाए जा रहे हैं। जिसके माध्यम से नौनिहालों को कोरोना वायरस, इससे बचाव व बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है। इसी क्रम में लूणी ब्लॉक के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी इन दिनों कोरोना महामारी से बचाव के लिए बच्चों को जागरूकता का पाठ पढ़ा रहे हैं। इसके तहत बच्चों को मोबाइल फ ोन पर कोरोना वायरस से जुडे वीडियो दिखाए जा रहे हैं जिससे बच्चे मनोरंजन के साथ ही इस वायरस से बचने के उपाय सीख सकें।
Updated on:
16 Jun 2020 08:07 pm
Published on:
16 Jun 2020 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
