
एंटीबायोटिक दवाओं का ज्यादा इस्तेमाल है खतरनाक
किसी बीमारी को प्रभावी तरीके से कंट्रोल करने के लिए एंटीबायोटिक्स दी जाती है। प्रभावी होने के बावजूद बिना डॉक्टर की सलाह के इन्हें लेना खतरनाक हो सकता है। एंटीबायोटिक दवाएं आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इस कारण बहुत से लोग इन्हें सामान्य बीमारियों में भी लेने लगे हैं। अक्सर हम लोग सिरदर्द, पेटदर्द या बुखार होने पर बिना डॉक्टर की सलाह लिए कोई भी एंटीबायोटिक दवाई ले लेते हैं। लेकिन जरूरत से अधिक एंटीबायोटिक दवाई का सेवन करने पर डायरिया जैसी पेट की गंभीर बीमारियां हो सकती है। अधिक एंटीबायोटिक का सेवन आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। गलत एंटीबायोटिक लेना भी एक समस्या बन सकता है।
एंटीबायोटिक से बैक्टीरिया अपने आप को इस तरह बदल लेते हैं कि दवाई, कैमिकल्स या इंफेक्शन हटाने वाले किसी भी इलाज का इन पर या तो बिल्कुल ही असर नहीं पड़ता या फिर बहुत कम असर पड़ता है। अगर आप भी अगर सेहत संबंधी छोटी-छोटी समस्याओं के लिए एंटीबायोटिक दवाइयां लेते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि आपकी ये आदत आपकी सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ड्ग्स रेजिस्टेंट बैक्टेरिया की ग्रोथ को कम करने की सिफारिश के लिए कुछ कदम उठाने आवश्यकता बताई है। इसमें सर्टिफाइड हेल्थ प्रोफेशनल के प्रस्क्राइब करने पर ही एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल करें। एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग करने पर अपने डॉक्टर की सलाह का पालन करें। बची हई एंटीबायोटिक्स को कभी भी किसी को शेयर नहीं करें। वहीं हेल्थ वर्कर्स अपने हाथों, उपकरणों और पर्यावरण को साफ करके संक्रमण को रोकें। दिशानिर्देशों के अनुसार, आवश्यक होने पर ही एंटीबायोटिक्स दवाएं दें। एंटीबायोटिक दवाओं को सही तरीके से कैसे लेने का तरीका भी रोगियों को बताएं।
एक बीमारी का इलाज करने के लिए एक से अधिक दवाओं का कॉम्बिनेशन जिसे पॉलीफार्मेसी या कॉम्बिनेशन थैरेपी के रूप में जाना जाता है। यह एक विशेष रूप से स्टबबॉन इंफेक्शन से लड़ने के लिए एक बहुत प्रभावी तरीका है। ट्विन-ड्रग अटैक से न केवल रोगजनक समाप्त होते हैं बल्कि रेजिस्टेंट के उभरने में भी देरी होती है। वैनिलिन ने कई प्रकार के एंटीबायोटिक दवाओं के प्रभाव को कम कर दिया। इसलिए सर्विस प्रोवाइडर्स को पैशेंट्स को एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल करने का निर्णय लेने से पहले इंफॉर्म किया जाना अनिवार्य है। इसके साथ ही रोगियों बताएं कि एंटीबायोटिक दवाओं को सही तरीके से कैसे लें और एंटीबायोटिक प्रतिरोध और दुरुपयोग के क्या नुकसान हो सकते हैं।
एंटीबायोटिक दवाइयां, वायरस संक्रमण को रोकने और इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाइयां होती है। बिना जरूरत के एंटीबायोटिक दवाई लेने से एंटीबायोटिक प्रतिरोध में वृद्धि होती है, जो कि वैश्विक स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है। बिना आवश्यकता के और नियमित रूप से एंटीबायोटिक लेते रहते से आपके शरीर के माइक्रोब्स या बैक्टीरिया खुद को बदल लेते हैं, जिससे एंटीबायोटिक्स उन्हें हानि नहीं पहुंचा पाते।
Published on:
08 Feb 2021 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
