
नैनवां पंचायत समिति कार्यालय।
नैनवां. नैनवां पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों के 10 हजार से अधिक आवसहीन व कच्चे घरों में रहने वाले पात्र लाभार्थियों के आवेदन पांच साल से प्रधानमंत्री आवास योजना के वेब पोर्टल पर अटके पड़े है।
आवेदन वेब पोर्टल पर अटके होने से चार वर्ष से नैनवां पंचायत समिति के गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित परिवारों को आवास स्वीकृत नहीं हो पाए। जिससे अपने घर का सपना पूरा नहीं हो पाया। आवेदन अपलोड करने के लिए 5 मार्च से 7 मार्च 2019 में तीन दिन के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के सॉफ्टवेयर खोला गया था। मोबाइल या वेब पोर्टल पर आवेदन अपलोड किए जाने थे।
नैनवां पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं के माध्यम से 10 हजार 255 आवास विहीन या कच्चे घर वाले परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्र माना गया था। आवेदन बिना जीरो टेकिंग के ही वेब पोर्टल पर अपलोड कर दिए थे। तब से ही आवेदन वेब पोर्टल अटके पड़े है।
पंचायत वार पात्र परिवारों की संख्या
नैनवां पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आन्तरदा में 390, कैथूदा में 263, करवर में 154, कोलाहेड़ा में 363, खजूरी में 487, खानपुरा में 418, गुढ़ादेवजी में 99, गुढासदावर्तिया में 257, गम्भीरा में 358, जजावर में 373, जेतपुरमे 423, जरखोदा में 221, डोकुन में 201, डोडी में 202, तलवास में 485, देई में 120, दुगारी में 343, पीपल्या में 468, फुलेता में 728, बाछोला में 189, बामनगांव में 139, बालापुरा में 187, बांसी में 149, भजनेरी में 383, मरा में 277, मानी में 582, मोडसा में 283, रजलावता में 169, समिधी में 150, सुवानिया में 147, सहन में 199, सादेडा में 484, सिसोला में 371 परिवारों के नाम आवास सॉफ्ट पर प्रदर्शित नहीं पाए।
Published on:
16 Jul 2024 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
