7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में बाड़मेर की बेटियों का परचम

- राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में गर्ल्स कॉलेज की टीम विजेता

2 min read
Google source verification
Barmer daughters win in state level competition

Barmer daughters win in state level competition

बाड़मेर. खेल को एक लक्ष्य की तरह से लेने की भावना से खेलते हुए बाड़मेर को बेटियों ने एक बार फिर प्रदेश में गौरवान्वित किया है।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर में अर्जुन दृष्टि कार्यक्रम के तहत आयोजित राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में जोधपुर संभाग का प्रतिनिधित्व कर रही एमबीसी राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय बाड़मेर की टीम पूरे राजस्थान में विजेता रही।

बाड़मेर टीम सरिता लीलड़ सहित सभी सदस्यों को माला पहना एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. हुकमाराम सुथार ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्पूर्ण बाड़मेर जिले के लिए गर्व का विषय है।

हम लगातार क्रिकेट टीम को अभ्यास करवाते हुए आगे खेलने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर खेल प्रभारी गायत्री तंवर, डायालाल सांखला, घनश्याम बिठू, सूरज प्रकाश सहित छात्राएं मौजूद रही।

ये भी पढ़े...

डिस्कॉम की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज

-क्रिकेट प्रतियोगिता से शुरूआत, आज होगा फाइनल

बाड़मेर. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बाड़मेर की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुरुवार को आदर्श स्टेडियम में हुआ।

खेलकूद प्रतियोगिता प्रभारी कैलाश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अभियंता बाड़मेर जोन प्रेमजीत धोबी के मुख्य आतिथ्य, अधीक्षण अभियंता बाड़मेर एमएल जाट की अध्यक्षता व अधीक्षण अभियंता अजय माथूर के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।

पहला मैच बाड़मेर वृत एवं बाड़मेर खंड के मध्य खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुए बाड़मेर खंड ने 20 ओवर में 262 बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाड़मेर वृत टीम 20 ओवर में 152 रन ही बना सकी। द्वितीय मैच सिवाना खंड एवं गुड़ामालानी खंड के मध्य खेला गया।

जिसमें गुड़ामालानी ने लक्ष्य 5 गेंद शेष रहते पूर्ण किया। फ ाइनल मैच बाड़मेर खंड ओर गुड़ामालानी के बीच शुक्रवार को सुबह खेला जाएगा।

उद्घाटन समारोह में अधिशासी अभियंता अश्विनी कुमार जैन, लेखाधिकारी पेमाराम चौधरी, उद्घाटन समिति के अनिल भंसाली, अमित कुमार, सहायक अभियंता नरेंद्र राठी, महेश नागर, नवीन यादव, विधि अधिकारी गोकलराम, पूनाराम वाघेला, धीरज खत्री, रमेश पंवार, जनक गहलोत सहित जिले के कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये हुई प्रतियोगिताएं

आयोजन प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को वॉलीबाल प्रतियोगिता में पहला मैच बाड़मेर वृत एवं सिवाना खंड एवं द्वितीय मैच बाड़मेर खंड एवं गुड़ामालानी खंड के मध्य हुआ। इसके अलावा रस्सी कस्सी व दौड़ का आयोजन हुआ ।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग