21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट

हर घर कुछ कहता है...जी हां, घर को जितने ही यूनिक तरीके से सजाया जाए, उतना ही अच्छा लगता है। ऐसे में अगर अपनी बनाई वस्तुओं अथवा डेकोरेटिव्स से सजाएं तो फिर कहने ही क्या! आज यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही टिप्स लाएं हैं, जिनसे आप घर की बेकार चीजों को नया रूप देकर उनसे घर को एक अलग ही लुक दे सकते हैं। तो चलिए जानें...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kanchan Arora

Jul 12, 2022

बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट

बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट,बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट,बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट

पुरानी टोकरी
घर में रखी बांस की पुरानी टोकरी को रंग कर नया लुक दे सकते हैं। इस पर किसी भी तरह की कलाकारी चाहें तो पारम्परिक या फिर मॉर्डन आर्ट से भी सजा सकते हैं। अब घर में इसे कहीं भी हैंग करें, यह बहुत आकर्षक लगेगी।

कांच की बोतल को बनाएं वास
घर में शर्बत और सॉस की बोटल को हम बजाय बाहर फेंकने के बहुत की सुंदर तरीके से काम में ले सकते हैं। उन बोटल्स पर थोड़ी सी कलाकारी करके सुंदर वास तैयार कर सकते हैं। इसके बाद इसमें ब्यूटीफुल फ्लावर्स लगा कर घर के किसी भी कोने को शानदार लुक दे सकते हैं।

जार को बनाएं लैंप
कांच के पुराने जार को आप लैंप बना सकते हैं। जार पर फूल, स्टार या डॉट बनाकर उसके अंदर मोमबत्ती जलाएं। जब यह लैंप जलेगा तो बहुत आकर्षक लगेगा।

बैंगल्स से पेन स्टेण्ड
घर में रखी पुरानी चूडिय़ों और कड़ों से शानदार पेन स्टैण्ड बनाया जा सकता है। इसे आप उपहार के रूप में फ्रेंड्स को दे सकते हैं या आप खुद भी उपयोग में ले सकते हैं। इसे बनाना बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले एक साइज के बैंगल्स एकत्र करें। इसी नाप की बेस प्लेट लें। बेस प्लेट एक टी कोस्टर भी हो सकता है या फिर कार्डबोर्ड अथवा हार्ड बोर्ड से गोल काटकर तैयार कर लें। अब बैंगल्स को एक के ऊपर एक रखकर आपस में ग्लू से जोड़ दें। अंत में बैंगल्स के इस ग्रुप को उस बेस प्लेट पर ग्लू लगाकर जोड़ दें। लीजिए तैयार है आपका ब्यूटीफुल चमचमाता पेन स्टैंड!