31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special :’स्टाइल आइकॉन’ के रूप में जाने जाते है ‘झक्कास’ एक्टर अनिल कपूर

1986 में अनिल का एक एलबम आया वैलकम जिसमें उनकी को-सिंगर सलमा आगा है।म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी ने इसमें संगीत दिया था।

2 min read
Google source verification

image

Rakhi Singh

Dec 24, 2015

anil

anil

मुंबई।स्टाइन आइकॉन के रूप में जाने जाते है बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर जिनका जन्म 24 दिसंबर 1956 में चेम्बूर,मुंबई में हुआ।अनिल कपूर 80 और 90 के दशक के सुपरस्टार थे और आज भी उनका चार्म लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। अनिल आज 59 साल के हो गए है लेकिन,उम्र के इस पड़ाव में भी वे अपने समय के एक्टर्स और वर्तमान एक्टर्स से कहीं ज्यादा फिट और हैंडसम नजर आते है।

अनिल कपूर को हिन्दी सिनेमा का हिस्सा बने लगभग 40 साल हो चुके है और वे आज भी पूरे जोश के साथ एक्टिंग में सक्रिय है। अनिल कपूर भारतीय एक्टर ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल एक्टर भी है।इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में उन्होंने स्लमडॉग मीलियनेर और एक्शन सीरिज 24 की है जिसे विदेशों में सराहा गया।

अनिल कपूर के पिता बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर और मां का नाम निर्मल था।अनिल कपूर अपने चारों बहन-भाईयों में से दूसरे नम्बर के भाई है। अनिल के दो भाई प्रोड्यूसर बोनी कपूर और एक्टर संजय कपूर है,उनकी बहन का नाम रीना मारवाह है।1984 में अनिल ने कॉस्ट्यूम डिजाइनर सुनिता भमभानी से विवाह कर लिया।अनिल के दो बेटियां और एक बेटा है। उनकी बेटी सोनम कपूर इंडस्ट्री में स्थापित एक्ट्रेस है और अपने पिता की ही तरह स्टाइल आइकॉन मानी जाती है।अनिल का बेटा हर्षवर्धन बहुत जल्द बॉलीवुड में फिल्म मिर्जिया से डेब्यू करने वाले है और छोटी बेटी रेहा कपूर प्रोड्यूसर है।

अनिल ने अपना एक्टिंग करियर 1971 में 12 साल की उम्र में शशी कपूर की फिल्म तू पायल मैं गीत में उनके बचपन का रोल प्ले करके शुरू किया था।लेकिन,फिल्म रिलीज ना हो सकी।इसके बाद अनिल का डेब्यू 1973 में हमारे तुम्हारे में एक छोटे से रोल से शुरू हुआ।इसके बाद शक्ति 1982 में भी एक छोटा सा रोल निभाया था।अनिल की लीड एक्टर के रूप में पहली फिल्म थी वो सात दिन थी जिसमें उनके साथ नसीरूद्दीन शाह और पद्मिनी कोल्हापुरी थी।इसके बाद यश चोपड़ा की मशाल में उन्होंने टपोरी का रोल किया जिसके लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर अवार्ड मिला।इन फिल्मों के बाद युद्ध और साहेब करने के बाद उन्होंने 1985 में आई फिल्म मेरी जंग से खुदको इंडस्ट्री में स्थापित कर लिया।अनिल ने एक से बढ़कर एक हिट-सुपरहिट फिल्में दी है।जिनमें तेजाब,कर्मा,जाबांज,परिंदा,मिस्टर इंडिया,राम बलराम,राम लखन,बेटा,ईश्वर,किशन कन्हैया,लम्हें,विरासत,नायक और एक अंतहीन लिस्ट है जिससे उन्होंने दर्शकों को अपना दीवाना बनाया।फिल्म वैलकम बैक इनकी कुछ दिन पहले रिलीज हुई फिल्म है।अनिल ने एक्टिंग के अलावा फिल्में प्रोड्यूस भी की है।जिनमें बेटी सोनम की आइशा और खूबसूरत है। इसके अलावा उन्होंने गांधी माइ फादर प्रोड्यूस की थी जिसमें उन्होंने एक्टिंग भी की थी और इस फिल्म को नेशनल अवार्ड में स्पेशल जूरी अवार्ड मिला।

अनिल ने सिंगिंग में अपना भाग्य आजमाया है। उन्होंने अपनी फिल्म चमेली की शादी जिसमें वे खुद चमेली यानी अमृता सिंह के प्रेमी बने थे में फिल्म का टाइटल ट्रेक गाया। इसके बाद फिल्म वो सात दिन में तेरे बिना मैं नहीं मेरे बिना तू नहींं गीत गाया था।2008 में हमारा दिल आपके पास है में आई लव यू सॉन्ग गाया।1986 में अनिल का अपना एक एलबम आया वैलकम जिसमें उनकी को-सिंगर सलमा आगा है।म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी ने इसमें संगीत दिया था।

ये भी पढ़ें

image