
जयपुर। राजधानी में सालों से विवाविद चले आ रहे बीआरटीएस (बस रेपिड ट्रांजिट सिस्टम) कॉरिडोर पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बार परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इसे शहर में हादसों का कारण बताकर इसे हटाने की बात कही है।
इतना ही नहीं परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में हुई स्टेट रोड सेफ्टी कौंसिल की बैठक में बीआरटीएस कोरिडोर को हटाने का भी फैसला लिया गया है। बैठक के बाद परिवहन मंत्री ने कहा कि राजधानी में 2018 के आंकड़ों को देखें तो इनमें से 1271 मौतें हुई हैं। इनमें से अधिकतर मौत बीआरटीएस कोरिडोर के कारण ही हुए हैं।
ऐसे में इसे हटाया जाना जरूरी है। परिवहन मंत्री ने कहा कि कोरिडोर यूडीएच के अधीन आता है, इसीलिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा, जिसे यूडीएच को भेजा जाएगा। इतना ही नहीं अगली बैठक में यूडीएच मंत्री शांति धारिवाल को भी बुलाया जाएगा। बता दें कि सांगानेर और विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के लोग इसे शुरू से हटाने की मांग कर रहे हैं। हर बार चुनावों में इसे मुद्दा बनाया जाता है।
Published on:
18 Jan 2020 12:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
