
BSF Encounter : पंजाब के पठानकोट में सीमा सुरक्षा बल ने रविवार देर रात एक घुसपैठिया मार गिराया। बल के अधिकारी ने बताया है कि रविवार देर रात अतंरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से संदिग्ध हरकत देखी गई। पठानकोट में सिंबल सकोल गांव के पास रात 12ः30 बजे हुई इस हरकत को देखते हुए पहले जवानों ने चेतावनी दी। घुसपैठिए को रूकने के लिए कहा लेकिन उसके बाद भी वह रुका नहीं और फिर जवानों ने गोली मार दी। घुसपैठिये का शव झाड़ियों में पड़ा मिला है। इस मामले की जांच जारी है। एक सप्ताह के अंदर यह घुसपैठ का यह दूसरा मामला है। इससे पहले 11 अगस्त को तरनतारन में घुसपैठ करते हुए एक व्यक्ति मारा गया था।
यह भी पढ़ें : भारत में घुसने की कोशिश में पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर
स्वतंत्रता दिवस से पहले अलर्ट
स्वतंत्रता दिवस से पहले सीमा सुरक्षा बल ने सीमा पर हाईअलर्ट जारी किया हुआ है। सतर्कता एजेंसियों ने आतंकी हमलों के लिए सतर्कता संदेश जारी किया है। दिल्ली के लालकिले से लेकर अतंरराष्टीय सीमा चौकी तक सतर्कता बरती जा रही है। जम्मू कश्मीर में भी सेना तलाशी अभियान चला रही है तो नेपाल सीमा पर भी सतर्कता बरती जा रही है। चीन सीमा पर भारतीय सेना पहले से ही चौकस और सतर्क है। गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में जम्मू-कश्मीर में भी 2 घुसपैठिये मारे गए हैं।
Published on:
14 Aug 2023 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allखास खबर
ट्रेंडिंग
