21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : घोड़ी का जन्मदिन मनाया, केक काटा, गीत गाए

शहर के रोड नंबर तीन पर रहने वाले सुन्दरमल मडार ने अपनी पालतू घोड़ी हंस का जन्म दिन मनाया। मडार ने घोड़ी हंस का चित्र सहित स्पेशल तौर पर केक काटकर खुशियां मनाई।

less than 1 minute read
Google source verification
video : घोड़ी का जन्मदिन मनाया, केक काटा, गीत गाए

video : घोड़ी का जन्मदिन मनाया, केक काटा, गीत गाए

झुंझुनूं. शहर के रोड नंबर तीन पर रहने वाले सुन्दरमल मडार ने अपनी पालतू घोड़ी हंस का जन्म दिन मनाया। मडार ने घोड़ी हंस का चित्र सहित स्पेशल तौर पर केक काटकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर कल्पना देवी, डॉ मनोज सिंह प्रदेशाध्यक्ष आईएचआर सी, रिटायर्ड एएसपी प्यारेलाल, मनफूल लांबा, मैनपाल सिंह, बनवारी लाल दायमा, तुलसीराम, खेमचंद, जेईएन जगजीत, हीरालाल मदार, दिलीप मदार, अश्विनी मदार, आशीष मदार, आकाश, सुरेंद्र सिंह, ताराचंद, सुरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक रणवीर सिंह, एमपी गोदारा, राजेंद्र गोदारा, विनोद जांगिड़, प्रकाश कुमावत, प्रियांशु मदार, मयंक मित्तल, अयूब मकबूल, ओंकारमल, अशोक मांगेराम, जितेंद्र अदनान, जय वीर नारवा, विकास दोरादास, पूनम नाथ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सुबह दस बजे झुंझुनूं पहुंचेगी यात्रा, 251 महिलाएं भी करेंगी स्वागत
झुंझुनूं. भगवान परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा पांच जनवरी को सुबह दस बजे रीको सर्किल पर पहुंचेगी। कमल कांत शर्मा ने बताया कि रीको सर्किल से यात्रा मोटरसाइकिल, संत समाज के रथ व डीजे के साथ पीरू सिंह सर्किल, कलक्ट्रेट सर्किल, एक नंबर रोड व गांधी चौक होते हुए चूणा चौक पहुंचेगी। बावलिया बगीची के पास 251 महिलाएं यात्रा का स्वागत करेंगी।

विप्र फाउंडेशन गोपीशरण पारीक ने बताया कि प्रातः 11:30 बजे चूणा चौक पार्क में भगवान परशुराम की आरती पूजन के साथ सभा होगी। विप्र समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमियां ने बताया कि जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। तैयारी बैठक में यात्रा प्रभारी पवन पुजारी, यात्रा के सह प्रभारी ललित जोशी,रामगोपाल महमियां, विनोद पुरोहित ,लीलाधर पुरोहित, राकेश शहल, विकास पुरोहित, विकास शर्मा ,नरेंद्र शर्मा, विवेक शर्मा, नीरज शर्मा, नंदलाल सैनी व अन्य मौजूद रहे।