6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, नहीं निकली धूप

- छूटी धूजणी, पूरे दिन जले अलाव

less than 1 minute read
Google source verification
Chill due to cold winds, sunshine did not come out

Chill due to cold winds, sunshine did not come out

बालोतरा. नगर व क्षेत्र में गुरुवार को चली सर्द हवाओं पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सूरज के बादलों में छुपे रहने व दोपहर तक धूप नहीं निकलने से लोगों को धूजणी छूटी।

इस पर लोग पूरे दिन गर्म कपड़ों में ढके रहे। जरूरी कार्य पर ही घरों से बाहर निकले। इस पर मार्गों, बाजारों में पूरे दिन रौनक कम रही।

बुधवार रात से बदले मौसम पर सर्द हवाएं चली। इससे लोग ठिठुर गए। गुरुवार सुबहप्रकोप कम होने की बजाए ओर अधिक था। सर्द हवाएं चलने के साथ सूरज नहीं निकलने पर लोगों को धूजणी छूटी।

लोगों ने कई घंटों अलाव जगाकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश की। दोपहर तक सूरज के दर्शन तक नहीं हुए। इससे विद्यालयी छात्रों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी। ठिठुरते हुए वे विद्यालय पहुंचे।

कई अभिभावकों ने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजा। सर्दी के बढ़े असर पर बाजार भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ। बहुत कम लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे।

इस पर पूरे दिन दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते ही दिखाई दिए। वहीं शाम पांच बजे बाद लोग घरों को लौट गए। इससे मार्गों व बाजारों में सन्नाटा पसर गया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग